Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MGNREGA News: मनरेगा से बढ़ी उम्मीदें, बिहार के इस जिले में 59 हजार से अधिक लोगों को मिला काम

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 01:58 PM (IST)

    मनरेगा योजना से गोपालगंज जिले में 59 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। तालाबों के जीर्णोद्धार से लेकर पोखर खाड़ पईन आदि की सफाई तक विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है। इस पहल से कामगारों को आर्थिक परेशानियों से निजात मिली है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 59106 लोगों को काम उपलब्ध कराया गया है।

    Hero Image
    मनरेगा योजना से गोपालगंज में 59 हजार से अधिक लोगों को मिला रोजगार (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की योजनाएं कामगारों के लिए मददगार बनकर सामने आई हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूरे जिले में मनरेगा के तहत करीब 59 हजार से अधिक लोगों को काम उपलब्ध कराया गया है, ताकि कामगारों को आर्थिक समस्याएं नहीं झेलनी पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए पूरे जिले में छह हजार से अधिक छोटी-बड़ी योजनाओं पर काम प्रारंभ किया गया है। इनमें तालाबों के जीर्णोद्धार से लेकर पोखर, खाड़, पईन आदि की सफाई काम शामिल है।

    वर्तमान वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी 14 प्रखंडों में एक साथ मनरेगा के तहत योजनाएं प्रारंभ की गईं। इन योजनाओं में पूर्व से चिह्नित तालाबों के जीर्णोद्धार के अलावा खाड़ व पईन आदि की सफाई का कार्य सबसे महत्वपूर्ण रहा। इस काम में सबसे अधिक मजदूरों को लगाया गया।

    वर्तमान समय में मनरेगा की पूर्व से चिन्हित योजनाओं को गति मिली है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, जिले में प्रारंभ की गई योजनाओं में 60 से अधिक पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार के अलावा 171 पईन की सफाई व करीब सवा दो सौ छोटे पोखर की सफाई का काम शामिल रहा है।

    इसके अलावा, कई अन्य काम में भी मजदूरों को लगाया गया। इसका असर अब दिखने लगा है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 59,106 लोगों को काम उपलब्ध कराया गया है।

    रोजगार मांगने वालों को दिया जाएगा काम

    उप विकास आयुक्त निशांत कुमार विवेक ने बताया कि वर्तमान समय में पूरे जिले में 66 हजार से अधिक लोगों को मनरेगा के तहत काम उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के 230 पंचायतों में से करीब आधे पंचायतों में पूर्व से स्वीकृत योजनाओं का काम मनरेगा के तहत किया जा रहा है।

    मनरेगा के आंकड़े बताते हैं कि वर्तमान वित्तीय वर्ष से सबसे अधिक 41 से 50 वर्ष आयु वर्ग के मजदूरों को काम मिला है। इस वर्ग में करीब 27 हजार लोगों को काम उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार 31 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 19 हजार से अधिक लोगों को काम उपलब्ध कराया गया है।

    किस प्रखंड में कितने लोगों को मिला काम

    प्रखंड जिन्हें मिला काम
    बैकुंठपुर 5471
    बरौली 3815
    भोरे 4025
    विजयीपुर 2808
    गोपालगंज 3065
    हथुआ 4582
    कटेया 5003
    कुचायकोट 8939
    मांझा 4952
    पंचदेवरी 4788
    फुलवरिया 2558
    सिधवलिया 2421
    थावे 31010
    उचकागांव 3559
    कुल 59,106

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: कहां बनेगा न्यू भागलपुर स्टेशन? जगह हो गई फाइनल; मंत्रालय भेजा गया डीपीआर

    ये भी पढ़ें- Bihar Land Mutation: मुजफ्फरपुर में दाखिल खारिज को लेकर आया नया निर्देश, CO को मिल गया 8 दिन का अल्टीमेटम