Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटा नहीं, तेजस्वी यादव को बेटी की चाहत: कहा- मैं चाहता हूं लक्ष्मी आए, पिता बनने की अफवाह पर दिया जवाब

    सोशल मीडिया पर बिहार के उप मुख्यमंत्री के पिता बनने की अफवाह तेजी से वायरल हो रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा- वह चाहते हैं कि पहला बच्चा बेटी ही हो लक्ष्मी घर में आए।

    By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Mon, 20 Mar 2023 07:12 PM (IST)
    Hero Image
    पिता बनने की अफवाह पर तेजस्वी बोले- हम चाहते हैं कि पहला बच्चा बेटी ही हो। फोटो- प्रतीकात्मक

     जागरण डिजिटल डेस्क, पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पिता बनने की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खबर में कहा गया कि तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने दिल्ली में एक बेटी को जन्म दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा- वह चाहते हैं कि उनके बेटी ही हो। बेटी लक्ष्मी का स्वरूप होती हैं, लेकिन पहले बच्चे को इस दुनिया में आने तो दीजिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधानसभा के बजट सत्र में बोलते हुए तेजस्वी यादव भाजपा के नेताओं पर अफवाह फैलाने का आरोप लगा रहे थे। तभी उन्हें अपने पिता बनने की अफवाह भी याद आ गई। इस पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हंसे और फिर बोले, 'स्पीकर महोदय, मेरी पत्नी गर्भवती है। कल इतनी अफवाह फैल गई कि बेटी हुई है, बेटी हुई है। अरे अच्छा है, हम तो चाहते हैं कि पहली बेटी ही हो। लक्ष्मी आए घर में। बेटी लक्ष्मी का स्वरूप होती है, लेकिन पहले बच्चा पैदा तो होने दीजिए।'

    खुशी और शुभकामनाओं को रोककर रखिए

    तेजस्वी यादव के पिता बनने की खबर सोशल मीडिया रविवार को तेजी से वायरल होने लगी। इस पर लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी ने इस अफवाह पर विराम लगाया। राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती ने कहा कि आप सब की दुआओं और आर्शीवाद के साथ जब आपके प्रिय भैया पापा बनेंगे, तो खुद पापा, बुआ, दादा और दादी आपको ट्वीट के माध्यम से जानकारी देकर आपको खुशियों को हिस्सा बनाएंगे। अपनी खुशी और शुभकामनाओं को कृपया तब तक के लिए रोक कर रखिए।