Bihar News: पुलिस मुख्यालाय ने जारी किया नया निर्देश, डीएसपी से लेकर थानेदार को दिया गया ये नया टास्क
Bihar News बिहार में क्राइम के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस मुख्यालाय ने नया निर्देश जारी किया है। राज्य के डीजीपी एसके सिंघल ने डीएसपी से लेकर थानेदारों को टास्क दिया है। इसके साथ ही पुलिस वालों को पैदल मार्च करने को कहा गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस थानों को गिरफ्तारी का अनुपात बढ़ाने के लिए रोको, टोको एवं फोटो अभियान चलाने का निर्देश दिया है। थाने में प्रत्येक पारी में ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को कम से कम 25 संदिग्धों को रोको, टोको और फोटो लेने का आदेश दिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा अंचल निरीक्षक को हर थाने की गिरफ्तारी की दैनिक मानीटरिंग करने को कहा गया है। सभी जिलों के एसपी को भी संबंधित डीएसपी व अंचल निरीक्षकों से दैनिक रिपोर्ट लेने को कहा गया है।
मंगलवार को सरदार पटेल भवन के पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में डीजीपी एसके सिंघल ने जिलों का भ्रमण कर लौटे अफसरों से फीडबैक लिया। जिलों में लंबित कांडों के निष्पादन तथा गिरफ्तारी की समीक्षा की गई। विशेषकर थानों में उपलब्ध मानव संसाधन के अनुपात में कांडों के निपटारे और गिरफ्तारी का अनुपात मांगा गया। एसपी को हर थाने के पदाधिकारी से नियमित वार्ता करने का निर्देश भी दिया गया। डीजीपी ने एंटी लिकर टास्क फोर्स के काम में आ रही वाहनों की समस्या का निदान जल्द ही करने का आश्वासन दिया।
पैदल मार्च करे पुलिस, समय पर पेश हो केस डायरी
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने पुलिस बल को पैदल मूवमेंट कराने को कहा। इसके साथ टारगेट निर्धारित कर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया। अभियुक्तों की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट के द्वारा केस डायरी मांगे जाने पर लोक अभियोजकों को ससमय इसे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान डकैती तथा लूट कांडों की भी समीक्षा की गई। स्पष्ट निर्देश दिया गया कि लूट की अधिसंख्य घटनाएं राजमार्ग पर होती हैं, जिन पर अंकुश लगाना संबंधित एसपी की प्राथमिकता होनी चाहिए। समीक्षा बैठक में सभी क्षेत्र व जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।