Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: चार वर्षीय ग्रेजुएशन का जल्द तैयार होगा सिलेबस, अगले एकेडमिक सत्र से लागू होगा CBCS

    By Dina Nath SahaniEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 12:31 AM (IST)

    बिहार के विश्वविद्यालयों में लागू हुए चार वर्षीय स्नातक च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के तीसरे से आठवें सेमेस्टर के लिए सिलेबस जल्द तैयार होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजभवन में सोमवार को सिलेबस तैयार करने को बैठक में लिया गया फैसला।

    राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार के विश्वविद्यालयों में लागू हुए चार वर्षीय स्नातक च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के तीसरे से आठवें सेमेस्टर के लिए सिलेबस जल्द तैयार होगा। इसके लिए राजभवन सचिवालय की ओर से सोमवार को विशेषज्ञों की बैठक में निर्देश दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम संबंधी सारा सिलेबस तैयार किए जाएंगे। इसके लिए राजभवन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के 100 से अधिक विशेषज्ञों की बैठक बुलायी गई थी।

    पहले और दूसरे समेस्टर का सिलेबस तैयार

    जानकारी के मुताबिक, पहले और दूसरे सेमेस्टर का सिलेबस तैयार कर लिया गया है। तीसरे सेमेस्टर के सिलेबस की जरूरत 2024 में पड़ेगी। राज्य के विश्वविद्यालयों में 2023-27 सत्र में चार वर्षीय सीबीसीएस आधारित स्नातक पाठ्यक्रम लागू किया गया है।

    कैसी होगी नई व्यवस्था

    बताया जा रहा है कि इससे बिहार के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाई के साथ प्रतियोगिता में अधिक सफलता मिलेगी। द्वितीय वर्ष चार सेमेस्टर 80 क्रेडिट का करने पर यूजी डिप्लोमा की उपाधि मिलेगी।

    तृतीय वर्ष यानी 6 सेमेस्टर के बाद स्टूडेंट को यूजी डिग्री मिलेगी। तीन साल में छह सेमेस्टर करने पर अंतर स्नातक डिग्री ऑनर्स मिलेगा। इस प्रकार तीन साल में छात्र स्नातक की डिग्री ले सकेंगे।

    जिन्हें शोध में जाना है, वे चौथे साल का कोर्स करेंगे और सातवें सेमेस्टर में नामांकन लेंगे। तब आठ सेमेस्टर यानी चार साल का कोर्स करने पर अंतर स्नातक आनर्स विथ रिसर्च की डिग्री मिलेगी।

    पूर्णिया विवि के वीसी प्रो.राजनाथ यादव को बीएन मंडल विवि के कुलपति का प्रभार

    राज्य ब्यूरो, पटना: राज्य के पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव को बीएन मंडल विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बीएन मंडल विवि के मौजूदा कुलपति प्रो. रामकिशोर प्रसाद रमण का कार्यकाल 20 सितंबर को समाप्त हो रहा है।

    राजभवन सचिवालय की ओर से सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गई है। वहीं दूसरी अधिसूचना में कामेश्वर सिंह दरंभगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि नाथ झा को नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक पद पर बने रहने का आदेश दिया गया है।