Bihar Politics: पूर्व विधायक अरुण यादव और पत्नी की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में दर्ज होगी FIR
संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी विधायक किरण देवी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति पद का दुरुपयोग और अन्य आपराधिक गतिविधियों के मामले में विशेष निगरानी इकाई में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी अनुशंसा की है धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा-66(2) का हवाला देते हुए। ईडी ने अरुण यादव की अवैध संपत्ति की जानकारी के सबूत भेजे हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी विधायक किरण देवी के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यह मुकदमा आय से अधिक संपत्ति, पद का दुरुपयोग समेत अन्य आपराधिक गतिविधि से जुड़े मामले में दर्ज होगी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसकी अनुशंसा एसवीयू और डीजीपी से की है। ईडी ने पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) की धारा-66 (2) का हवाला देते हुए इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की है। काली कमाई से जमा की गई अरुण यादव की अवैध संपत्ति से जड़ी जानकारी भी ईडी ने इस पत्र के साथ बतौर सबूत भेजा है।
मालूम हो कि ईडी ने अरुण यादव और किरण देवी के आरा के अगियांव और पटना स्थित ठिकानों पर इसी वर्ष 27 फरवरी को छापेमारी की थी। इस मामले की जांच में उनके खिलाफ 40 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का पता चला था। ईडी ने उनकी करीब 46 परिसंपत्तियां जब्त की हैं।
ईडी की जांच में यह बात भी सामने आई थी कि अरुण यादव और उनकी पत्नी किरण देवी के विधायक कार्यकाल के दौरान 2014 से 2022-23 के बीच 20 करोड़ रुपये से अधिक राशि बैंक खाते में जमा की गई है।
ईडी की जांच में ये बात भी आई सामने
ईडी की जांच के मुताबिक अरुण यादव ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर और अपने पद का दुरुपयोग करके आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। अपराध के पैसों से नकदी के माध्यम से संपत्तियां हासिल करने, आलिशान आवास बनाने और अवैध धन को बैंक खातों में जमा करके छिपाया है। उन्होंने बैंकिंग प्रणाली और मेसर्स किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का दुरुपयोग करके पीओसी को परत-दर-परत और सफेद किया और उसे बेदाग दिखाया है।
इसी साल 27 फरवरी को भी पड़ी थी ईडी की रेड
बता दें कि इसी साल 27 फरवरी को विधायक किरण देवी के आवास पर ईडी की छापामारी हुई थी। इस दौरान ईडी ने कई फाइलें जब्त की थी, साथ ही चल-अचल संपत्ति की डिटेल ली थी। बता दें कि विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव बालू के बड़े कारोबारी हैं। उन्होंने बालू के कारोबार से ही काफी अवैध संपत्ति बनाई है। पिछले साल भी अरुण यादव के ठिकानों पर सीबीआई के द्वारा रेड की गई थी। अरुण यादव, लालू यादव के काफी नजदीकी माने जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।