North East Express Accident के पांचवें दिन डाउन ट्रैक पर रुक-रुक कर हुआ रेल परिचालन, कई ट्रेनों का बदला गया रूट
बिहार के रघुनाथपुर में रेल दुर्घटना के बाद डाउन लाइन का मरम्मत का काम रविवार को भी जारी रहा। इस कारण रविवार को डाउन लाइन को सात घंटे तक ब्लॉक रखा गया। इस दौरान युद्ध स्तर पर कार्य जारी रहा। इसके पहले डाउन लाइन से चार ट्रेनों को गुजारा गया था। ब्लॉक खत्म होने पर सभी गाड़ियों को नियमित रूट से चलाने का निर्णय लिया गया।

जागरण संवाददाता, पटना। बक्सर के रघुनाथपुर में रेल दुर्घटना के बाद डाउन लाइन का मरम्मत कार्य रविवार को भी जारी रहा। मरम्मत कार्य के लिए रेलवे ने रविवार को डाउन लाइन को सात घंटे तक ब्लॉक किया।
इस दौरान युद्ध स्तर पर कार्य जारी रहा। इसके पहले डाउन लाइन से चार ट्रेनों को गुजारा गया था। ब्लॉक खत्म होने पर सभी गाड़ियों को नियमित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
अप लाइन पर परिचालन सामान्य
रविवार को केवल चार ट्रेनें ही डाउन लाइन से गुजारी गईं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है। अप लाइन पर पहले से ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।
अप लाइन पर सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से किया गया है। डाउन लाइन से आज लगभग बंद रहा। ब्लॉक शाम को खत्म हुआ, तब जाकर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हुआ।
ट्रायल के दौरान इंजन के बेपटरी होने से मचा हड़कंप
सूत्रों का कहना है कि रविवार सुबह जब ट्रायल इंजन गुजारी जा रही थी, तभी ट्रेन का इंजन दुर्घटनास्थल पर गिर गया। ट्रेन का इंजन गिरते ही रेलवे अधिकारियों का हड़कंप मच गया। इसके बाद ब्लाक करके लाइन को ठीक से मरम्मत करने का निर्णय लिया गया, जिसमें काफी समय लग गया।
वहीं दूसरी ओर पटना जंक्शन पर डाउन लाइन से ट्रेन नहीं होने यात्रियों काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी यात्री लंबे समय तक स्टेशन पर ही बैठे रहे। राहत थी कि कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा था।
रेलवे की आम लोगों से अपील
11 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटना की जांच के लिए दानापुर में पूर्वी सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा द्वारा जांच की जाएगी। दानापुर के रेलवे अधिकारी क्लब में जांच टीम 18 एवं 19 अक्टूबर को बैठेगी।
रेलवे ने आम लोगों से अपील किया है कि जिन लोगों एवं यात्रियों को रेल दुर्घटना से संबंधित जानकारी या किसी तरह का साक्ष्य है, तो निर्धारित अवधि में अपनी बात एवं साक्ष्य जांच टीम के समक्ष रख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।