Bihar News: राज्य में नौ हजार के पार पहुंचा डेंगू का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में मिले 371 नए मरीज; पटना में स्थिति भयावह
बिहार में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 371 नए मरीज मिले हैं। इसी तरह राज्य भर में डेंगू मरीजों की संख्या नौ हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने के मात्र 10 दिनों में ढ़ाई हजार डेंगू मरीज मिल चुके हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश में डेंगू के 371 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब तक मिले डेंगू मरीजों की संख्या नौ हजार का आंकड़ा पार कर 9235 पर पहुंच गई है। हालांकि, अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा स्थिर है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार आज पटना में 195, भागलपुर और वैशाली मं 16-16, मुंगेर में 12, मुजफ्फरपुर में 11 जबकि वैशाली में डेंगू के 10 नए मरीज मिले हैं। अक्टूबर महीने के मात्र 10 दिनों में ढ़ाई हजार डेंगू मरीज मिल चुके हैं।
पटना के 145 मोहल्ले आ चुके डेंगू की चपेट में
डेंगू संक्रमित एडीज इजिप्ट मादा मच्छर अबतक राजधानी के 145 मोहल्लों को अपनी चपेट में ले चुकी है। इनमें से सबसे खराब हाल पाटलिपुत्र अंचल के हैं। इसके 48 मोहल्लों में अबतक 1267 डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं। दूसरे नंबर पर बांकीपुर अंचल है, जहां 34 मोहल्लों में अबतक डेंगू के 521 मरीज मिल चुके हैं।
गत दस दिनों से नूतन राजधानी अंचल में डेंगू मच्छरों का शिकंजा कसा है। इसके 21 मोहल्लों में अबतक 462 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा पटनासिटी के चार मोहल्लों में 37, अजीमाबाद के 19 मोहल्लों में 190 और कंकड़बाग के 19 मोहल्लों में 448 संक्रमित मिल चुके हैं।
वहीं 280 ऐसे मरीज हैं जिन्होंने न तो अपना सही पता दिया और न ही मोबाइल नंबर। प्रखंडों में दानापुर और फुलवारीशरीफ में सबसे अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं।
बेगूसराय में नौ व्यक्ति और मिले डेंगू प्रभावित
बेगूसराय में डेंगू से नौ व्यक्ति और प्रभावित मिले हैं। अब यहां डेंगू प्रभावितों की कुल संख्या 389 हो गई है। हालांकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की कुल संख्या मात्र पांच है।
इधर, डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम वार्डों में माइकिंग अभियान चला रहा है। साथ ही एंटीलार्वाा का छिड़काव एव फागिंग भी विभिन्न वार्डों में कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- राजधानी पटना में मिले डेंगू के चारों स्ट्रेन, राज्य में बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या
यह भी पढ़ें- डेंगू का स्ट्रेन-2 हुआ खतरनाक, बिना प्लेटलेट्स घटे मरीज की बिगड़ रही हालत; ये हैं इसके लक्षण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।