Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: केंद्र सरकार ने बिहार के सभी यूनिवर्सिटी को दे दी बड़ी सौगात, पहली बार होने जा रहा यह काम

    Bihar Education केंद्र सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों के लिए बड़ी घोषणा की है। पीएम उषा योजना के तहत राज्य के विश्वविद्यालयों को 126.34 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। इस योजना के तहत पटना विश्वविद्यालय को पहले ही 100 करोड़ उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी गई है। इस राशि से हर संस्थान में डिजिटल बुनियादी ढांचे मान्यता और रोजगार क्षमता में वृद्धि किया जाएगा।

    By Dina Nath Sahani Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 17 Feb 2025 03:12 PM (IST)
    Hero Image
    केंद्र सरकार ने बिहार के सभी यूनिवर्सिटी को दे दी बड़ी सौगात। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। पीएम उषा योजना (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) में नए वित्तीय वर्ष में राज्य के विश्वविद्यालयों को शोध कार्य और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 126.34 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय ने पीएम उषा योजना के तहत राशि उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे मंत्रालय ने इस योजना के तहत पटना विश्वविद्यालय और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को पहले ही 100-100 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी है। पहली बार उच्च शिक्षा के विकास के लिए केंद्र सरकार ने करीब 283 करोड़ 20 लाख रुपये देने की सहमति दी है। इस राशि से आधारभूत संरचना विकास कार्य भी होगा।

    पाठ्यक्रम को अपग्रेड और डिजिटल ढांचे काे बढ़ावा

    उच्च शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीएम उषा योजना के तहत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में पाठ्यक्रम को अपग्रेड किया जाएगा, जो मौजूदा वैश्विक शिक्षण व्यवस्था के अनुरूप हो। शिक्षण कार्य में गुणात्मक सुधार हेतु सहायक प्राध्यापकों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    हर संस्थान में डिजिटल बुनियादी ढांचे, मान्यता और रोजगार क्षमता में वृद्धि किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय मदद दी जा रही है।

    पीएम-उषा की राशि से यह होगा लाभ

    • उच्च शिक्षा में छात्र-छात्राओं को वोकेशनल एजुकेशन में इंटर्नशिप को प्राथमिकता
    • उच्च शिक्षा संस्थानों के रोजगारपरक शिक्षा को दिया जाएगा प्रोत्साहन
    • छात्र-छात्राओं के लिए कौशल आधारित शिक्षा आरंभ करना
    • हर संस्थान में शिक्षण गुणवत्ता को प्राध्यापकों के प्रशिक्षण को बढ़ावा देना
    • नैक ग्रेड में सुधार लाने के लिए संस्थानों को सहायता देना
    • हर स्तर पर गुणवत्ता की पहल पर रहेगा अधिक जोर
    • स्नातक रोजगार क्षमता में सुधार पर खासा ध्यान
    • छात्र-छात्राओं के लिए कौशल-आधारित शिक्षा शुरू करना
    • उच्च शिक्षण संस्थानों में नई प्रौद्योगिकी काे लागू करना
    • नैक में सुधार के लिए संस्थानों में होगा काम
    • ई-लर्निंग/वर्चुअल लर्निंग को प्रोत्साहन देना

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में पहली बार होने जा रहा यह काम; शिक्षा विभाग ने दे दी हरी झंडी

    Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, 15 फरवरी से हो जाएगा लागू