Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तेजस्‍वी यादव के बारे में मनोज वाजपेयी की बात सुन हंस पड़े लालू यादव, राबड़ी देवी के आवास पर जमी थी महफ‍िल

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 08:45 AM (IST)

    Bihar News बालीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेेयी शनिवार की शाम बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव से मिले। इस दौरान उन्‍होंने राजद अध्‍यक्ष लालू यादव से भी मुलाकात की। तेजस्‍वी यादव ने इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी है।

    Hero Image
    लालू यादव और तेजस्‍वी यादव से मिलने पहुंचे मनोज वाजपेयी। सभी फोटो साभार - तेजस्‍वी यादव का ट्वीट

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar News: बालीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेयी शनिवार की शाम पटना में थे। वे इस दौरान राष्‍ट्रीय जनता दल अध्‍यक्ष लालू यादव के साथ ही बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव से मिले। यह मुलाकात राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हुई। तेजस्‍वी यादव ने इस मुलाकात को लेकर तस्‍वीरें अपने ट्व‍िटर हैंडल से अपडेट कीं और इसके बारे में जानकारी दी। तेजस्‍वी यादव ने मनोज वाजपेयी के उनके घर आने का मकसद भी बताया। आपको बता दें कि मनोज वाजपेयी बिहार के ही चंपारण के रहने वाले हैं। वे बालीवुड के सफल अभिनेताओं में शुमार किए जाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू यादव के स्‍वास्‍थ्‍य की ली जानकारी

    तेजस्‍वी यादव ने बताया कि मनोज वाजपेयी ने उनके पिता लालू यादव के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली। आपको बता दें कि लालू यादव गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य परेशानियों से जूझ रहे हैं। उनकी उम्र करीब 75 वर्ष हो गई है। उनको किडनी के अलावा अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हैं। पिछले दिनों वे पटना स्‍थि‍त आवास पर सीढ़‍ियों से गिर गए थे। इसके बाद उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स ले जाना पड़ा था। लालू यादव को अब किडनी ट्रांसप्‍लांट के लिए सिंगापुर ले जाने की तैयारी है। 

    तेजस्‍वी ने मनोज वाजपेयी की जमकर की तारीफ

    तेजस्‍वी यादव ने मनोज वाजपेयी की दिल खोलकर तारीफ की। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा कि मनोज वाजपेयी ने अपनी मेहनत और काब‍िलियत के बल पर बालीवुड में बिहार का नाम ऊंचा किया है। तेजस्‍वी ने उन्‍हें हिंदी सिनेमा का सुप्रस‍िद्ध और संजीदा अभ‍िनेता बताया। उन्‍होंने वाजपेयी को बिहार की माटी का लाल कहकर संबोधित किया। 

    लालू यादव के स्‍वस्‍थ होने की कामना की

    मनोज वाजपेयी ने लालू यादव के पूरी तरह स्‍वस्‍थ होने की कामना की। लालू भी उनसे बेहद गर्मजोशी से मिले। इस दौरान मनोज ने तेजस्‍वी यादव के बारे में कुछ ऐसी बात कही, जिसको सुनकर लालू यादव खिलखिलाकर हंस पड़े। तेजस्‍वी यादव भी इन तस्‍वीरों में मुस्‍कुराते दिख रहे हैं।