Bihar News: बिहार में 56 नगर निकायों में होगा उपचुनाव, इस तारीख को मतदाता सूची होगी प्रकाशित
राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के छह नगर निकायों में चुनाव एवं 56 नगर निकायों में उप चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इससे जुड़ा जिलों के मतदाता सूची का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब 11 अप्रैल को प्रारूप मतदाता सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही दावा-आपत्ति करने का काम शुरू हो जाएगा जो 24 अप्रैल तक पूर्ण होगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के छह नगर निकायों में चुनाव एवं 56 नगर निकायों में उप चुनाव की तैयारी आरंभ कर दिया है। इससे संबंधित जिलों के मतदाता सूची का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब 11 अप्रैल को प्रारूप मतदाता सूची जारी की जाएगी।
इसके साथ ही दावा-आपत्ति करने का काम शुरू हो जाएगा जो 24 अप्रैल तक पूर्ण होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नौ मई 2025 को किया जाएगा।
जिन नगर निकायों में चुनाव कराया जाना है उनमें नगर पंचायत कोचस, नगर पंचायत मेहसी, नगर पंचायत पकड़ीदयाल, नगर पंचायत खुशरूपुर, नगर पंचायत विक्रम एवं नगर पंचायत नौबतपुर सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त 56 नगर निकायों में रिक्त पदों पर उप चुनाव कराया जाएगा।
सरपंचों ने चयनित ग्राम कचहरी सचिवों में बांटा नियोजन पत्र
पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार से राज्य के विभिन्न ग्राम कचहरियों में कचहरी सचिवों की नियुक्ति पत्र वितरित करने का काम आरंभ कर दिया है। पहले चरण में पटना जिला के 65 ग्राम कचहरियों के लिए चयनित ग्राम कचहरी सचिवों की शुक्रवार को काउंसिलिंग की गई।
दशरथ मांझी श्रम एवं अध्ययन संस्थान, पटना में आयोजित काउंसिलिंग में कुल 45 ग्राम पंचायत सचिवों को नियुक्ति पत्र सरपंचों द्वारा दिया गया।
पंचायती राज विभाग के अनुसार पटना जिले में ग्राम कचहरी सचिव के कुल 65 रिक्त पद रिक्त थे। इनमें चयनित 63 सचिवों के नियोजन के लिए काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। काउंसिलिंग के दौरान 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि पांच अभ्यर्थी अयोग्य पाए गए।
ऐसी स्थिति में शेष कुल 45 अभ्यर्थियों का सफल नियोजन कर उनके ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा उन्हें नियोजन पत्र प्रदान किया गया।
सफल अभ्यर्थियों का योगदान भी स्वीकृत कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार में ग्राम कचहरी सचिव के 1583 रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पंचायती राज विभाग के स्तर से की जा रही नियुक्ति में सबसे पहले पटना जिले के रिक्त ग्राम कचहरी सचिवों के पदों की काउंसिलिंग की गई।
शीघ्र ही अन्य जिलों में भी चरणबद्ध तरीके से काउंसिलिंग की जाएगी। इसकी सूचना विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
Bihar Election: अमित शाह ने संभाला बिहार चुनाव का मोर्चा, इस तारीख को हो सकती है प्रदेश में एंट्री

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।