Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर खर्च होंगे 21000 करोड़, सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 06:41 PM (IST)

    बिहार सरकार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर 21 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें आत् ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा में बुधवार को वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने 91,717.11 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। द्वितीय अनुपूरक बजट में सरकार ने सामाजिक सुरक्षा, आधारभूत संरचना, युवाओं को शिक्षा व रोजगार से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकेले मुख्यमंत्री रोजगार योजना के लिए 21 हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए सर्वाधिक 1,885 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

    सदन में पेश द्वितीय अनुपूरक बजट दस्तावेज के अनुसार वार्षिक योजना मद के लिए 51,253 करोड़ रुपये, वेतन-अन्य प्रतिबद्ध व्यय मद में 40,463 करोड़ रुपए और केंद्रीय क्षेत्र योजना में 0.3400 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

    वार्षिक योजना मद में अकेले राज्य योजना में 37498.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसमें मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर 21 हजार करोड़ शामिल हैं।

    योजना के तहत महिलाओं को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए पहले 10 हजार और इसके छह महीने के बाद कार्य के आधार पर दो लाख रुपये का प्रविधान है। अब तक योजना के तहत 1.56 करोड़ महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गई है।

    महिला रोजगार योजना के बाद दूसरी सबसे बड़ी राशि 1,885.65 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, पथ निर्माण के लिए 861.21 करोड़, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 800 करोड़ रुपये के प्रविधान किए गए हैं।

    मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए 750 करोड़, बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के लिए 651.83 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

    कुछ अन्य प्रमुख विभागों के लिए बजटीय प्रविधान

     
    योजना / मद राशि (करोड़ ₹)
    उर्जा कंपनियों में निवेश 600.55
    ग्रामीण पेयजल का विद्युत भुगतान 594.56
    मेडिकल कालेज निर्माण 573.00
    शहरी विकास, भू-अर्जन 550.00
    हवाई अड्डों का निर्माण 500.00
    औद्योगिक विकास, भू-अर्जन 500.00
    पंचायत सरकार भवन निर्माण 500.00
    लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन 314.32
    पीएम पोषण शक्ति योजना 281.57
    आंगनबाड़ी बच्चों की पोशाक 179.25