Bihar MLC Election: नामांकन का आखिरी दिन आज, NDA और महागठबंधन के आठ प्रत्याशी भरेंगे पर्चा
Bihar MLC Election बिहार एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। इस दौरान भाजपा के तीन और महागठबंधन के पांच प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे। सीएम नीतीश कुमार पहले ही पर्चा भर चुके हैं। 11 विधान परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होना है। भाजपा ने मंगल पांडेय डा. लाल मोहन गुप्ता एवं अनामिका सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में विधानसभा कोटे से चुने जाने वाले 11 विधान परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन की आखिरी तिथि है। ऐसे में अंतिम दिन दोनों गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच पर्चा भरने की गहमागहमी रहेगी।
भाजपा के तीन प्रत्याशी आज भरेंगे पर्चा
राजग में जदयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एवं खालिद अनवर के साथ ही हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन पहले ही पर्चा भर चुके हैं। वहीं, अब भाजपा की ओर से घोषित तीन प्रत्याशी मंगल पांडेय, डा. लाल मोहन गुप्ता एवं अनामिका सिंह सोमवार को पर्चा भरेंगी।
जबकि राजद की ओर से चार प्रत्याशी एवं भाकपा माले के एक प्रत्याशी का अंतिम दिन नामांकन होगा।बता दें कि राजद ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi), अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली एवं डा. उर्मिला ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, भाकपा माले से शशि यादव पर्चा भरेंगी।
दो दिन पर्चों की होगी जांच
चुनाव आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार 11 मार्च को पर्चा भरने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद 12 व 13 मार्च को पर्चों की जांच होगी। इसके बाद 14 मार्च नाम वापसी की आखरी तिथि होगी।
ऐसे में संभव है कि अंतिम दिन यानी 14 मार्च को नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशियों के नाम की तीन बजे बाद निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया जाए। अगर 12वें प्रत्याशी द्वारा अंतिम दिन पर्चा भरा जाता है तो फिर आयोग 21 मार्च को चुनाव संपन्न कराएगा।
महागठबंधन के विधान पार्षद पद के सभी प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन
बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Election) के लिए उम्मीदवार बनाए गए राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी राबड़ी देवी समेत भाकपा माले उम्मीदवार सोमवार को अपना नामांकन करेंगे। सुबह 11 बजे महागठबंधन के पांचों प्रत्याशी बिहार विधानसभा के सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, डा. उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली एवं भाकपा(माले) की ओर से शशि यादव महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव के साथ ही महागठबंधन के अन्य नेता और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।