Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विपक्ष ने खुद पर गिराया एटम बम, अब माफी मांगे तेजस्वी; मंत्री नितिन नवीन का बड़ा बयान

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:28 PM (IST)

    पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव पर मतदाता सूची (Bihar voter list 2025) को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी और राहुल गांधी ने जिस एटम बम की बात की थी वह अब उन्हीं पर गिर गया है। नवीन ने तेजस्वी से माफी मांगने और राहुल गांधी से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।

    Hero Image
    मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी से की मांफी की मांग।

    राज्य ब्यूरो, पटना। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर विधानसभा में निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भ्रामक बयान देने एवं जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री नवीन ने कहा कि राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव ने जिस एटम बम की बात की थी, वह अब उन्हीं पर गिर गया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों ने ‘कौआ कान ले गया’ वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया है।

    नवीन ने मांग की है कि तेजस्वी जनता से माफी मांगें और राहुल गांधी अपनी पदयात्रा के दौरान यह स्पष्ट करें कि असली ‘वोट चोर’ तेजस्वी यादव ही हैं।  नितिन नवीन ने कहा कि विपक्ष, खासतौर पर तेजस्वी यादव लगातार SIR के जरिए मतदाता सूची में धांधली एवं वोट चोरी के आरोप लगा रहे थे, लेकिन आयोग द्वारा जारी ताजा सूची ने इन आरोपों की पोल खोल दी है।

    ...तो वे भाजपा कार्यालय से सहायता ले सकते थे: नवीन

    उन्होंने कहा कि तेजस्वी स्वयं वोट चोर निकले हैं, यह उनकी लापरवाही और अक्षमता है।  आयोग द्वारा प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची (Bihar voter list 2025) में तेजस्वी यादव का नाम दीघा विधानसभा क्षेत्र की सूची में क्रमांक 416 पर दर्ज है।

    नवीन ने कटाक्ष किया कि अगर तेजस्वी यादव को अपना नाम ढूंढ़ने में कठिनाई थी, तो वे भाजपा कार्यालय से सहायता ले सकते थे, लेकिन वह चरवाहा विद्यालय वाले हैं। उन्होंने बिना जांच-पड़ताल के अंधाधुंध आरोप लगाए ताकि जनता के बीच भ्रम फैलाया जा सके। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल भी उपस्थित थे।