'विपक्ष ने खुद पर गिराया एटम बम, अब माफी मांगे तेजस्वी; मंत्री नितिन नवीन का बड़ा बयान
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव पर मतदाता सूची (Bihar voter list 2025) को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी और राहुल गांधी ने जिस एटम बम की बात की थी वह अब उन्हीं पर गिर गया है। नवीन ने तेजस्वी से माफी मांगने और राहुल गांधी से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।

राज्य ब्यूरो, पटना। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर विधानसभा में निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भ्रामक बयान देने एवं जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री नवीन ने कहा कि राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव ने जिस एटम बम की बात की थी, वह अब उन्हीं पर गिर गया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों ने ‘कौआ कान ले गया’ वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया है।
नवीन ने मांग की है कि तेजस्वी जनता से माफी मांगें और राहुल गांधी अपनी पदयात्रा के दौरान यह स्पष्ट करें कि असली ‘वोट चोर’ तेजस्वी यादव ही हैं।
...तो वे भाजपा कार्यालय से सहायता ले सकते थे: नवीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।