Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी-पंजाब समेत आठ राज्यों से बिहार आने वाली शराब पर लगेगी लगाम, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

    By Rajat Kumar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से अवैध शराब की तस्करी हो रही है। मद्य निषेध इकाई ने इन राज्यों से सहयोग मांगा है और सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त चेकपोस्ट बनाए जाएंगे और आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।

    Hero Image
    बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से शराब की तस्करी हो रही है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब की सबसे ज्यादा खेप उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश से भेजी जा रही है। मद्य निषेध इकाई की समीक्षा में यह बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब की तस्करी रोकने और आगे की कार्रवाई के लिए इन आठ राज्यों के डीजीपी और उत्पाद आयुक्तों को पत्र लिखकर अपेक्षित सहयोग मांगा गया है। साथ ही यूपी, बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट की संख्या बढ़ाकर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

    विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई दोनों ही शराब तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे पड़ोसी राज्यों के उत्पाद अधिकारियों के साथ एसएसबी और रेल पुलिस के साथ समन्वय बैठक भी की गई है।

    यह बैठक मासिक आधार पर होगी। उत्पाद अधिकारियों को यूपी और बंगाल के सीमा क्षेत्र के दस किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री पर विशेष नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है।

    शराब के बैच नंबर और क्यूआर कोड से आपूर्तिकर्ता की पहचान

    उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश से आने वाली शराब की खेप के आपूर्तिकर्ताओं की पहचान शराब के बैच नंबर और क्यूआर कोड के आधार पर की जा रही है। बिहार ने संबंधित राज्यों को उनकी पहचान और आगे की कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी नामित करने हेतु पत्र भी लिखा था, जिसके बाद नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं।

    23 सीमावर्ती जिलों में बनेंगे 390 चेकपोस्ट

    आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शराब तस्करी बढ़ने की आशंका है। इसके लिए पड़ोसी राज्यों से सटे बिहार के 23 सीमावर्ती जिलों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त चेकपोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया है। मद्य निषेध इकाई के अनुसार, इन जिलों में 390 चेकपोस्ट बनाए जाने हैं।

    अब तक सीमावर्ती जिलों में 161 चेकपोस्ट बनाने के लिए स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। मद्य निषेध विभाग ने चेकपोस्ट पर हैंडहेल्ड स्कैनर और खोजी कुत्तों की मदद से जांच करने का निर्देश दिया है। सभी मद्य निषेध अधीक्षकों और सहायक आयुक्तों को सप्ताह में दो दिन चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है।