Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar MLC Election Result: सारण में प्रशांत किशोर का जलवा, कोसी में चला 'तीर'; गया में भाजपा प्रत्याशी आगे

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Thu, 06 Apr 2023 01:28 AM (IST)

    बिहार विधान परिषद की पांच सीटों की मतगणना शुरू हो गई है। वोटों की गिनती के साथ ही पांचों क्षेत्र के कुल 48 प्रत्याशियों के दिल की धड़कने बढ़ गई है। भाजपा और महागठबंधन के बीच पांचों सीटों पर कांटे की टक्कर के आसार हैं।

    Hero Image
    Bihar MLC Election 2023: बिहार विधान परिषद के पांच सीटों पर चुनाव के नतीजे आज, भाजपा और महागठबंधन में टक्कर

    पटना, जागरण संवाददाता। बिहार विधान परिषद की पांच सीटों की मतगणना बुधवार को सुबह आठ बजे से जारी है। जिन पांच निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव परिणाम बुधवार को आएगा, उसमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधान परिषद चुनाव में जहां भाजपा और महागठबंधन के बीच मुकाबला माना जा रहा था। वहीं, प्रशांत किशोर ने सभी पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है।  

    सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में दूसरी बार चला 'तीर'

    सारण स्नातक (छपरा, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण) चुनाव का परिणाम देर रात आया। इसमें महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी का डा. वीरेंद्र नारायण यादव ने दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह को शिकस्त दी है।

    स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में प्रथम वरीयता के मतों से नौंवे चक्र में महाचंद प्रसाद सिंह को डा.वीरेंद नारायण यादव ने पांच हजार 758 मतों से हराया। महाचंद प्रसाद सिंह को 24889एवं डा.वीरेंद नारायण यादव को 30647 वोट मिले हैं।

    सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना (प्रथम वरीयता की मतगणना का आठवां राउंड)

    • महाचंद प्रसाद सिंह (भाजपा)-22364
    • डा. वीरेंद्र नारायण यादव (महागठबंधन)-26949

    (डा. वीरेंद्र नारायण यादव को 4584 मतों से बढ़त, नौवें राउंड में जीत तय हो जाएगी)

    सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के जन सुराज समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अफाक अहमद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह आयुक्त सर्वानन एम से जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद समर्थकों के साथ।

    सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के किस उम्मीदवार को कितना मिला है मत

    • नाम -दल संबद्धता- मिला मत
    • अफाक अहमद-निर्दलीय-3055
    • आनंद पुष्कर-कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- 2381
    • डा. धर्मेंद्र कुमार सिंह -भारतीय जनता पार्टी- 495
    • अतुल कुमार तिवारी -निर्दलीय-20
    • चंद्रमा सिंह -निर्दलीय- 1255
    • जयराम यादव -निर्दलीय-2080
    • नवल किशोर सिंह-निर्दलीय-552
    • मनीष कुमार शेखर -निर्दलीय 34
    • रंजीत कुमार -निर्दलीय 1008
    • लक्ष्मी कुमारी- निर्दलीय-29
    • शबनम आरा -निर्दलीय- 31
    • संजय कुमार सिंह -निर्दलीय 12

    सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना (प्रथम वरीयता की मतगणना छठवां राउंड)

    • महाचंद प्रसाद सिंह (भाजपा)-18606
    • डा. वीरेंद्र नारायण यादव (महागठबंधन)-33082

    (डा. वीरेंद्र नारायण यादव को 14476 मतों से बढ़त)

    इंटरनेट मीडिया पर छायी रही शिक्षक व स्नातक चुनाव की खुमारी

    सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (छपरा, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण) के मतगणना की जानकारी बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर छायी रही।

    मतगणना शुरू होते ही उम्मीदवारों के समर्थकों में अपने-अपने उम्मीदवार को आगे बताने की होड़ लग गई। देर शाम तक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में जन सुराज समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अफाक अहमद एवं महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर के प्रत्याशी अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने का दावा करते रहे।

    वहीं, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं महागठबंधन प्रत्याशी डा. वीरेंद्र नारायण यादव के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी के जीत के दावे कर रहे थे।

    राजकीय कन्या उच्च विद्यालय केंद्र स्थित मतगणना केंद्र के आसपास कड़ी धूप में भी विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता डटे रहे। कई लोग घरों से ही टीवी के सामने से नहीं हट रहे थे। युवा इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय थे।

    महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने हार स्वीकारी

    जनसुराज राज पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अफाक अहमद सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने हार स्वीकार कर ली है।

    हार स्वीकारते हुए उन्होंने अहमद को बधाई तक दे दी। हालांकि, इस समय तक अहमद की जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी।

    कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के संजीव सिंह फिर जीते

    कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के डा. संजीव सिंह ने फिर से जीत दर्ज की है। प्रथम वरीयता वाले वोटों की गिनती में ही उन्हें जीत मिली। हालांकि, अभी जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

    सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र (पहले वरीयता का पहला राउंड की गिनती)

    • महाचंद प्रसाद सिंह (भाजपा) - 2814
    • डा. वीरेंद्र नारायण यादव (महागठबंधन) - 3135
    • बढ़त - 321 (वीरेंद्र नारायण यादव)

    सारण शिक्षक निर्वाचन (द्वितीय वरीयता के चौथे राउंड)

    • अफाक अहमद (जन सुराज, प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार) - 2073 (आगे चल रहे हैं)
    • आनंद पुष्कर- (महागठबंधन) 1812
    • जयराम यादव - (निर्दलीय) 1791

    गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र प्रथम वरीयता के मतों की गिनती

    गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में प्रथम वरीयता के मतों की गिनती समाप्त हो गई है। इसमें एनडीए प्रत्याशी जीवन कुमार को 6483 और महागठबंधन के प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह को 3843 मत प्राप्त हुए हैं। 2640 मतों से एनडीए प्रत्याशी जीवन कुमार आगे थे।

    गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रथम वरीयता के मतों की गिनती के समाप्त होने के बाद द्वितीय वरीयता की गिनती कुछ देर में शुरू होगी।

    गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतों की गिनती अब शुरू हो गई है। स्नातक के रुझान और परिणाम के लिए गुरुवार तक इंतजार करना होगा।

    प्रशांत किशोर ने जदयू को पीछे छोड़ा 

    सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पहले राउंड में लक्ष्मी कुमारी और शबनम खातून बाहर हो गईं है। आफाक अहमद (जनसुराज समर्थित उम्मीदवार) को 2014 मत, आनंद पुष्कर (महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार) को 1770 मत और जयराम यादव (निर्दलीय) को 1743 प्राप्त हुए हैं। अब द्वितीय वरीयता की मतगणना शुरू हो गई है। सारण स्नातक एवं शिक्षक उप चुनाव (छपरा, सिवान, गोपालगंज पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण) के मतपत्रों की गिनती राजकीय कन्या उच्च विद्यालय स्कूल में बनाए गए केंद्र पर जारी है।

    गया में भाजपा समर्थित उम्मीदवार रेस में आगे 

    वहीं, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रथम वरीयता में 7000 मतों की गिनती पूरी हुई है। इसमें भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीवन कुमार को 2941, महागठबंधन के जदयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह को 1604 मिले हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर अभिराम शर्मा 551 हैं। प्रथम वरीयता के 9000 मतों की गिनती अभी बाकी है। गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना गया कॉलेज में हो रही है।

    बता दें कि बिहार विधान परिषद की इन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार 31 मार्च को हुए मतदान में 72.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। विधान परिषद के चुनाव में गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में आठ, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में नौ, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 12, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 12 और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सात प्रत्याशी समेत पांचों क्षेत्र के कुल 48 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होगा।

    गया स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना हॉल का दृश्य

    अलग होती है मतगणना की प्रक्रिया

    इस चुनाव में मतदान व मतगणना की प्रक्रियाएं विधानसभा चुनाव से बिल्कुल अलग होती हैं। अन्य चुनावों में मतदाता किसी एक प्रत्याशी को वोट देता है, लेकिन विधान परिषद के इस चुनाव में एक से ज्यादा प्रत्याशियों को वरीयता क्रम में वोट देने का विकल्प रहता है। वोटों की गिनती भी इसी आधार पर होती है। परिणामों का रुझान दोपहर बाद आने की संभावना है। 

    संख्या बल के लिहाज से भाजपा के लिए नतीजे अहम

    स्नातक और शिक्षक कोटे की सीटों के जरिए भाजपा विधान परिषद में सबसे बड़ा दल बनने के प्रयास में है। पांच सीटों के लिए चुनाव हो रहा, जिनमें से पार्टी के खाते में मात्र एक सीट है। उसका प्रयास इनमें से अधिसंख्य सीटों को जीत कर उच्च सदन में संख्या बल के लिहाज से बड़ा दल बनने की ओर है।

    छपरा मतगणना केंद्र के बाहर तैनात पुलिस के जवान

    पांचों सीट पर भाजपा का महागठबंधन से मुकाबला

    इसी आशा और रणनीति के तहत भाजपा ने पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशी दिए हैं। वर्तमान में चुनाव वाली पांच में से तीन सीटें अभी जदयू के पास हैं और एक भाजपा के खाते में। इनके अलावा सारण की सीट भाकपा से विधान पार्षद रहे केदार पांडेय के निधन से रिक्त हुई है। भाजपा और महागठबंधन के बीच इन पांचों सीटों पर कांटे की टक्कर के आसार हैं।

    विधान परिषद में अभी सर्वाधिक 24 सदस्य जदयू के हैं। भाजपा उससे एकमात्र कम की सदस्य संख्या वाली पार्टी है। महागठबंधन की ओर से तीन सीटों पर जदयू, एक सीट पर राजद और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से दिवंगत केदार पांडेय के पुत्र पुष्कर आनंद भाकपा के प्रत्याशी हैं।

    छपरा के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र पर मतगणना करते कर्मी

    राजद के प्रत्याशी पुनीत सिंह पार्टी के प्रदेश जगदानंद सिंह के पुत्र हैं। 75 सदस्यीय विधान परिषद में वर्तमान में दो सीटें रिक्त हैं। इसमें एक सीट जदयू छोड़ने और एमएलसी की सदस्यता से उपेंद्र कुशवाहा के त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हैं। वहीं, दूसरी सीट केदार पांडेय के निधन से रिक्त है।

    कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पढ़ें पूरा अपडेट

    सारण श‍िक्षक और स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र पढ़ें पूरा अपडेट

    गया श‍िक्षक और स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र पढ़ें पूरा अपडेट