Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Land Survey: जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, ब्यौरा जमा करने को लेकर जारी हुई नई एडवाइजरी; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 05:37 PM (IST)

    स्वघोषणा जमा करने में आम लोगों को हो रही परेशानी को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई है। रैयतों से कहा गया है वो अपनी जमीन का ब्यौरा अंचल स्थित शिविर कार्यालय में जमा करें। अब तक 78 लाख रैयतों ने स्वघोषणा पत्र जमा किए हैं। अपर मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार फरवरी के अंतिम सप्ताह से दूसरे चरण के सभी अंचलों में किस्तवार का काम शुरू कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    जमीन का ब्यौरा देने को लेकर नई एडवाइजरी जारी। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण को लेकर स्व घोषणा में आम लोगों की समस्या के समाधान को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने नई एडवाइजरी जारी की है। भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने यह पत्र जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वघोषणा जमा करने में आम लोगों को हो रही परेशानी की वजह से नई एडवाइजरी जारी की गई है। रैयतों को कहा गया है वो अपनी जमीन का ब्यौरा यानी स्वघोषणा अंचल स्थित शिविर कार्यालय में जाकर जमा करें। सर्वर में हो रहे बदलावों की वजह से फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से स्वघोषणा की अपलोडिंग बंद है।

    22 फरवरी तक सर्वर को लेकर काम किए जाने की संभावना है। उसके बाद पहले की तरह ऑनलाइन अपलोडिंग होगी।

    सर्वे निदेशालय राज्य के सभी नौ प्रमंडलों के लिए अलग-अलग सर्वर बना रहा है। भागलपुर, पूर्णिया एवं मुंगेर का सर्वर अलग किया जा चुका है। जल्द ही अन्य प्रमंडलों का अलग सर्वर काम करने लगेगा।

    अभी तक 78 लाख स्वघोषणा जमा

    इस साल मार्च तक स्वघोषणा जमा किए जाएंगे। अभी तक 78 लाख रैयतों ने स्वघोषणा जमा किया है। सर्वर के ठीक होने पर इसमें और तेजी आएगी। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह द्वारा किस्तवार शुरू करने के लिए फरवरी का अंतिम सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है।

    शुक्रवार को हुई 18 जिलों में भूमि सर्वे के कार्यों की समीक्षा में बंदोबस्त पदाधिकारियों से जिलावार विशेष सर्वेक्षण नक्शों की उपलब्धता की जानकारी ली गई। इसमें पता चला कि जिलों में एसएस नक्शा उपलब्ध कराया गया है किंतु अधिकांश जिलों में सभी मौजों के नक्शों की आपूर्ति नहीं की गई है।

    नक्शा उपलब्ध कराने का निर्देश

    सभी हवाई एजेंसियों को 15 फरवरी तक द्वितीय चरण के सभी मौजों में विशेष सर्वेक्षण का नक्शा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। निदेशक, भू-अभिलेख एवं परिमाप कमलेश कुमार सिंह ने सभी हवाई एजेंसियों से उनके द्वारा जिलों में उपलब्ध कराए गए ईटीएस मशीन की भी जानकारी मांगी है।

    हवाई एजेंसियों द्वारा बताया गया कि जिन जिलों में प्रथम चरण के 89 अंचलों में भूमि सर्वे चल रहा है, वहां से मशीनों को मंगाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Land Survey: भूमि सर्वे के बीच नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, नए सिरे से तैयार होगा जमीन का डाटा

    Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर आ गया एक और नया अपडेट, नीतीश सरकार ने अधिकारियों का काम कर दिया आसान

    comedy show banner
    comedy show banner