Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार की बड़ी सफलता, श्रम संसाधन विभाग को ऊर्जा दक्षता में मिली 5 स्टार रेटिंग

    Bihar News बिहार के श्रम संसाधन विभाग को ऊर्जा दक्षता में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल प्रदेश की राजधानी पटना के नियोजन भवन को 5-स्टार रेटिंग से केंद्र सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है। मोर स्टार्स-मोर सेविंग्स मानकों पर आधारित यह उपलब्धि बिहार सरकार के सतत विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है। ऊर्जा संरक्षण के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता सराहनीय है।

    By Digital Desk Edited By: Yogesh Sahu Updated: Mon, 05 May 2025 07:46 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार श्रम विभाग को ऊर्जा दक्षता में 5-स्टार रेटिंग राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि।

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पटना स्थित विभाग के नियोजन भवन को भारत सरकार ने 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘मोर स्टार्स-मोर सेविंग्स’ मानकों के आधार पर रेटिंग

    यह रेटिंग “मोर स्टार्स-मोर सेविंग्स” मानकों के आधार पर दी गई है, जो देश के कंपोजिट क्लाइमेट जोन में ऊर्जा कुशल भवनों को दी जाती है। 1000 केवीए के कम लोड में बेहतर प्रदर्शन करना इस भवन की बड़ी विशेषता है।

    ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में विभाग की सफलता के पीछे न केवल तकनीकी उपाय बल्कि निचले स्तर के कर्मचारियों से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की समर्पित भागीदारी रही है।

    इस उपलक्ष्य में विभाग के सचिव दीपक आनन्द ने एक विशेष बैठक आयोजित कर सभी कर्मचारियों से ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लेने का आग्रह किया।

    विभाग के सचिव का बड़ा संदेश

    उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ कार्यालय तक सीमित न रहकर हर कर्मचारी के व्यक्तिगत जीवन में भी ऊर्जा संरक्षण की आदत को बढ़ावा देने का अवसर है।

    उन्होंने कहा कि विभाग आगे भी न सिर्फ नियोजन भवन बल्कि प्रदेश भर में स्थित विभागीय भवन में ऊर्जा संरक्षण को प्राथमिकता देगा।

    संतुलित विकास की दिशा में मजबूत कदम

    विभाग ने ऊर्जा दक्षता सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा बचाने वाले उपकरणों का प्रयोग, सौर ऊर्जा के उपयोग, जल संरक्षण उपाय और न्यूनतम संसाधनों में अधिकतम आउटपुट की नीति को सफलतापूर्वक लागू किया है।

    इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के प्रति सजगता और वित्तीय अनुशासन को भी नीतिगत प्राथमिकता दी गई है।

    यह 5 स्टार रेटिंग न केवल विभाग के लिए गर्व की बात है बल्कि बिहार सरकार के अन्य विभागों के लिए भी एक प्रेरक उदाहरण है, जो राज्य के सतत और पर्यावरणीय संतुलित विकास की दिशा में मजबूत कदम साबित होगा।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Bridge News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द इन 9 पुलों पर रफ्तार भरेंगी गाड़ियां; सफर होगा आसान

    Bihar News: बिहार के 2 जिलों का फ्यूचर बदल देगा ये पुल, CM नीतीश कुमार भी दे चुके मंजूरी