Bihar News: किसानों की फसल बड़े शहरों में बेचने को ले जाने का खर्च वहन करेगी सरकार, केंद्रीय कृषि मंत्री ने की घोषणा
बिहार में किसान उत्सव दिवस मनाया गया जिसमें 73.88 लाख किसानों के खाते में 1515 करोड़ रुपये भेजे गए। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की घोषणा की और बीज वितरण में अनियमितताओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में किसान उत्सव दिवस के रूप में शनिवार को बापू सभागार में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शनिवार को राज्य के 73.88 लाख किसानों के खाते में 1515 करोड़ रुपये भेजे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किसानों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अब सब्जी या अन्य फसलें खराब नहीं होंगी। इसे ट्रक में लोड कर दिल्ली या अन्य शहरों की मंडियों तक पहुंचाने का खर्च सरकार वहन करेगी। इससे किसानों की आय बढ़ेगी।
चौहान ने घोषणा की कि केंद्र सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना शुरू करेगी। इससे किसानों का लाभ बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय किसानों तक एक रुपये में से 15 पैसे पहुंचते थे, आज एक-एक रुपया पहुंच रहा है।
उन्होंने सभागार में मौजूद किसानों से कहा कि भारत सरकार किसी भी देश के साथ व्यापारिक समझौते करते समय किसानों के हित को सर्वोपरि रखेगी। प्रधानमंत्री का सपना खेती को लाभप्रद बनाना है। उन्होंने निर्देश दिया कि बीज वितरण में किसी भी तरह की अनियमितता होने पर कार्रवाई की जाए।
खाद-बीज की कालाबाजारी करने वालों को जेल भेजा जाए। शिवराज ने कहा कि अब कृषि वैज्ञानिक किसानों तक पहुंच रहे हैं। कृषि अनुसंधान अब दिल्ली में बैठकर नहीं, बल्कि किसानों की समस्याओं को देखकर होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने की।
समारोह में मंच पर स्वास्थ्य एवं कानून मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री रेणु देवी, प्रेम कुमार, नितिन नवीन, किसान आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।