Bihar Jobs: सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद 6341 जूनियर इंजीनियर्स को मिली नौकरी, CM ने दिया नियुक्ति पत्र
सुप्रीम कोर्ट में छह साल से लंबित 6341 कनीय अभियंताओं को आखिरकार नौकरी मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को इन अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस नियुक्ति प्रक्रिया में कई पक्षकार शामिल थे जिनमें संविदा पर काम कर रहे कनीय अभियंता बिहार के विभिन्न संस्थानों से निकले डिप्लोमाधारी और बिहार से बाहर के संस्थानों से निकले डिप्लोमाधारी शामिल थे।
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जिन 6341 कनीय अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया वह मामला छह साल से लंबित था। वर्ष 2019 में ही इनकी नियुक्ति को ले विज्ञापन निकाला गया था। इस नियुक्ति के संबंध में कई पक्षकार जिनमें संविदा पर काम कर रहे कनीय अभियंता, बिहार के अंदर विभिन्न संस्थानों से निकले डिप्लोमाधारी व बिहार से बाहर के संस्थानों से निकले डिप्लोमाधारी शामिल थे।
सभी सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। राज्य सरकार ने इस दिशा में पहल करते हुए सभी पक्षकारों के साथ बैठकर एक प्रस्ताव बनाया। उस प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट को दिया। सुप्रीम कोर्ट ने उस पर सहमति दी और नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ किया। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी।
'विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को...'
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग के 600 अनुदेशकों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख लोगों नौकरी देने का वादा किया था।
डेढ़ माह पहले नौ लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी मिल चुकी थी। आज सात हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिल जाएगी।
तेजस्वी पर साधा निशाना
जल संसाधन मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर यह कहा कि कुछ लोग यह कहते हैं कि हमलोग थे तब नौकरी मिलती थी। क्या अब नौकरी दिए जाने का काम बंद हो गया?
नौकरी दिए जाने का वादा नीतीश कुमार का था और उन्होंने नौकरी दी भी और आगे भी वही देंगे। बाकी लोग भटकाने की भटकाने की कोशिश कर लें पर सफल नहीं होंगे।
राहुल गांधी पर क्या बोले विजय चौधरी?
जाति आधारित गणना पर राहुत गांधी के वक्तव्य पर पूछे जाने पर विजय चौधरी ने कहा कि वह कुछ भी बोलते हैं उससे कांग्रेस पार्टी का नुकसान होता है। बगैर नीतीश कुमार का नाम लिए बिना देश में जाति आधारित गणना की बात करना बेईमानी है।
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं को जमीन पर उतारें: विजय चौधरी
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न जिलों में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं पर विभागीय तैयारियों की सोमवार को समीक्षा की। इसमें विभागीय मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे तथा सभी प्रक्षेत्रों के मुख्य अभियंता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।
बैठक में मंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री द्वारा की गई सभी घोषणाओं को जल्द धरातल पर उतारना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। जल संसाधन विभाग से संबंधित घोषणाओं कार्यान्वयन के लिए की जा रही तैयारियों की वरीय अधिकारी नियमित समीक्षा करें। उन्हें तत्परता से पूरा कराएं।
उन्होंने कहा, यदि किसी योजना के कार्यान्वयन में भूअर्जन को लेकर कोई समस्या आ रही है तो विभागीय अधिकारी संबंधित अंचलाधिकारी और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर उसका शीघ्र समाधान कराएं।भूअर्जन के लिए खाता, खेसरा और एलाइनमेंट फाइनल हुआ है या नहीं, इसकी समीक्षा कर लें।
जल संसाधन मंत्री ने सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि योजना से सम्बंधित सभी गतिविधियों पर एक साथ काम करें। योजना से संबंधित डिजाइन, ड्राइंग और डीपीआर तैयार करने से लेकर उसके कार्यान्वयन तक की सभी आवश्यक कार्रवाई यथाशीघ्र पूरी कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।