Bihar News: युवाओं-छात्रों और किसानों को मिल सकेंगे रोजगार के अवसर, सरकार ने लॉन्च किया 'आइडिया फेस्टिवल पोर्टल'
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल का उद्घाटन किया। यह पहल उद्योग विभाग और योरस्टोरी मीडिया के सहयोग से है। इसका उद्देश्य युवाओं छात्रों और किसानों से उद्यमशीलता के विचारों को खोजना है। विजेताओं को स्टार्टअप बिहार नीति के तहत सीड फंडिंग मिलेगी। यह आयोजन बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देगा।

जागरण संवाददाता, पटना। राज्य भर में नवाचार और उद्यमिता की भावना को दिशा देने के लिए उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोमवार को विकास भवन में बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल का औपचारिक उद्घाटन किया। बिहार आइडिया फेस्टिवल उद्योग विभाग और योरस्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ-साथ जीविका के सहयोग से शुरू की गई एक अनूठी पहल है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर से युवाओं, छात्रों, स्वयं सहायता समूहों, कारीगरों, किसानों आदि से 10 हजार से अधिक उद्यमशीलता के विचारों को खोजना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, विभाग का उद्देश्य राज्य के उभरते उद्यमियों की पहचान करना, बाजार संबंध स्थापित करना और उनके लिए वित्त पोषण के अवसर पैदा करना है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार आइडिया फेस्टिवल सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि 'समृद्ध बिहार' बनाने की दिशा में एक क्रांति है। हम 24 जुलाई से जिला स्तर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, जहां संवेदीकरण किया जाएगा और आइडिया हैकाथॉन के माध्यम से विचार एकत्र किए जाएंगे। हम प्रमंडल स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाएंगे, जो अगस्त के अंतिम सप्ताह में पटना में दो दिवसीय मेगा इवेंट होगा।
इस आयोजन के विजेताओं को स्टार्टअप बिहार नीति के तहत 10 लाख रुपये की सीड फंडिंग के लिए पिचिंग राउंड में वाइल्ड कार्ड अवसर मिलेगा। अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि स्टार्टअप बिहार, जमीनी स्तर पर नवाचार को बढ़ावा देकर उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को अधिक समावेशी और सुलभ बनाने पर केंद्रित है।
योरस्टोरी मीडिया की सीईओ श्रद्धा शर्मा ने कहा कि योरस्टोरी राज्य भर से क्रांतिकारी विचारों और उद्यमशीलता प्रतिभाओं की खोज, दस्तावेज़ीकरण और प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उद्योग निदेशक मुकुल गुप्ता, हथकरघा एवं रेशम निदेशक निखिल धनराज निप्पणीकर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।