Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: गोपालजी ठाकुर, शांभवी और राजेश कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा; गृह विभाग ने जारी किया आदेश

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गृह विभाग ने तीन नेताओं - दो सांसद और एक विधायक - की सुरक्षा बढ़ाई है। दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर समस्तीपुर सांसद शांभवी और विधायक राजेश कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। यह फैसला राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। इससे पहले भी कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

    By Rajat Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:53 PM (IST)
    Hero Image
    राजेश कुमार, शांभवी चौधरी और गोपालजी ठाकुर को वाई श्रेणी की सुरक्षा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गृह विभाग ने तीन और नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है। इनमें दो सांसद और एक विधायक शामिल हैं। दरभंगा से भाजपा के सांसद गोपालजी ठाकुर, समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुम्बा से विधायक राजेश कुमार को अब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों के सुरक्षा वर्गीकरण को लेकर हुई राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है।

    इसके बाद गृह विभाग ने डीजीपी और विशेष शाखा को पत्र लिखकर संबंधित सांसदों और विधायक को वाई श्रेणी की सुरक्षा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। आमतौर पर वाई श्रेणी में आठ लोग सुरक्षा में तैनात किए जाते हैं, जिनमें एक-दो कमांडो और बाकी पुलिस के जवान होते हैं।

    मालूम हो कि इसी माह गृह विभाग ने छह और नेताओं की सुरक्षा भी बढ़ाई थी। इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को एएसएल (एडवांस सिक्योरिटी लिएजन) के साथ जेड प्लस श्रेणी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जेड श्रेणी, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह और बाढ़ के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: इस मामले में PK की जनसुराज ने सबको पीछे छोड़ा, RJD और BJP को मिल रही कड़ी टक्कर