Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Holi Special Train: होली को लेकर 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जानि‍ए रूट और किन स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

    होली के अवसर पर रेलवे की ओर से 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके पूर्व 51 जोड़ी ट्रेनों को होली के अवसर पर चलाने की पूर्व में ही घोषणा की जा चुकी है। यानी अब रेलवे की ओर से 64 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। रेलवे की ओर से होली के अवसर पर मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल चलाई जाएगी।

    By Niraj Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 19 Mar 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    Bihar Holi Special Train: हाेली को लेकर 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जानि‍ए रूट और किन स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

    जागरण संवाददाता, पटना। होली के अवसर पर रेलवे की ओर से 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके पूर्व 51 जोड़ी ट्रेनों को होली के अवसर पर चलाने की पूर्व में ही घोषणा की जा चुकी है। यानी अब रेलवे की ओर से 64 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की ओर से होली के अवसर पर मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल चलाई जाएगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से 19 मार्च से दो अप्रैल तक चलाई जाएगी। सहरसा-सरहिंद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा।

    वहीं, विशाखापटनम-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन विशाखापटनम से 20 एवं 27 मार्च को चलाई जाएगी। वहीं, पटना से 21 एवं 28 मार्च को चलाने का निर्णय लिया गया है।

    इसके अलावा पुरी-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से 19 एवं 26 मार्च को चलाई जाएगी। रेलवे की ओर से डा. अंबेडकरनगर-पटना होली स्पेशल प्रयागराज एवं आरा के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी पटना से डा. अंबेडकरनगर के लिए 23 एवं 30 मार्च को तथा 6 एवं 13 अप्रैल को चलाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें -

    Patna Lucknow Vande Bharat: पटना से लखनऊ के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन, पहले दिन अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की दिखी भीड़

    BPSC Paper Leak 2024: छपाई से पहले ही पेन ड्राइव में ली गई प्रश्न-पत्र की कॉपी, जांच के दायरे में प्रिंटिंग प्रेस

    Bihar News: 'दारोगा ने कहा भूल हुई हुजूर माफी दे दीजिए...', जज ने सुनाई अनोखी सजा; जानें क्या है पूरा मामला