Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Lucknow Vande Bharat: पटना से लखनऊ के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन, पहले दिन अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की दिखी भीड़

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 04:00 AM (IST)

    एक सप्ताह के इंतजार के बाद सोमवार को पटना से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन रवाना हो गई। यह ट्रेन पटना जंक्शन पर अपने पूर्व निर्धारित समय छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई। पहले दिन इसे प्लेटफार्म संख्या आठ से खोली गई। इस अवसर पर पटना जंक्शन के निदेशक अरूण कुमार ने कहा कि पहले दिन ही सभी सीटें भर गई।

    Hero Image
    पटना-लखनऊ वंदे भारत सोमवार से पटना जंक्‍शन से लखनऊ के लिए खुली। जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। एक सप्ताह के इंतजार के बाद सोमवार को पटना से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन रवाना हो गई। यह ट्रेन पटना जंक्शन पर अपने पूर्व निर्धारित समय छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई।

    पहले दिन इसे प्लेटफार्म संख्या आठ से खोली गई। इस अवसर पर पटना जंक्शन के निदेशक अरूण कुमार ने कहा कि पहले दिन ही सभी सीटें भर गई। ट्रेन में लगभग 850 सीटें है। पहले दिन इस ट्रेन से सबसे ज्यादा अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से अयोध्या जाने वाले कुर्जी निवासी प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि राजधानी से अयोध्या जाने वाली श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बहुत बड़ा उपहार दिया है। इसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए।

    वहीं राजेन्द्र नगर निवासी विकास पांडेय का कहना है कि पटना से लखनऊ अक्सर जाना पड़ता है। पूर्व की ट्रेनों में काफी समय लगता था लेकिन वंदे भारत शुरू होने से समय की काफी बचत होने की उम्मीद है। साथ ही वंदे भारत ट्रेन में सुविधाएं भी बेहतर दी जा रही है। इससे वंदे भारत की मांग आगे भी जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें -

    BPSC Paper Leak 2024: छपाई से पहले ही पेन ड्राइव में ली गई प्रश्न-पत्र की कॉपी, जांच के दायरे में प्रिंटिंग प्रेस

    Bihar News: 'दारोगा ने कहा भूल हुई हुजूर माफी दे दीजिए...', जज ने सुनाई अनोखी सजा; जानें क्या है पूरा मामला