Patna Lucknow Vande Bharat: पटना से लखनऊ के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन, पहले दिन अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की दिखी भीड़
एक सप्ताह के इंतजार के बाद सोमवार को पटना से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन रवाना हो गई। यह ट्रेन पटना जंक्शन पर अपने पूर्व निर्धारित समय छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई। पहले दिन इसे प्लेटफार्म संख्या आठ से खोली गई। इस अवसर पर पटना जंक्शन के निदेशक अरूण कुमार ने कहा कि पहले दिन ही सभी सीटें भर गई।

जागरण संवाददाता, पटना। एक सप्ताह के इंतजार के बाद सोमवार को पटना से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन रवाना हो गई। यह ट्रेन पटना जंक्शन पर अपने पूर्व निर्धारित समय छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई।
पहले दिन इसे प्लेटफार्म संख्या आठ से खोली गई। इस अवसर पर पटना जंक्शन के निदेशक अरूण कुमार ने कहा कि पहले दिन ही सभी सीटें भर गई। ट्रेन में लगभग 850 सीटें है। पहले दिन इस ट्रेन से सबसे ज्यादा अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ थी।
पटना से अयोध्या जाने वाले कुर्जी निवासी प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि राजधानी से अयोध्या जाने वाली श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बहुत बड़ा उपहार दिया है। इसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए।
वहीं राजेन्द्र नगर निवासी विकास पांडेय का कहना है कि पटना से लखनऊ अक्सर जाना पड़ता है। पूर्व की ट्रेनों में काफी समय लगता था लेकिन वंदे भारत शुरू होने से समय की काफी बचत होने की उम्मीद है। साथ ही वंदे भारत ट्रेन में सुविधाएं भी बेहतर दी जा रही है। इससे वंदे भारत की मांग आगे भी जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।