Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग में अनोखा मामला, नियुक्ति के डेढ़ वर्ष बाद आयुष डॉक्टरों ने मांगी योगदान की अनुमति

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 01:14 PM (IST)

    बिहार के स्वास्थ्य विभाग में एक अनोखा मामला सामने आया है। लगभग 19 आयुष डॉक्टरों ने नियुक्ति के लगभग डेढ़ वर्ष बाद विभाग में योगदान करने की अनुमति मांग ...और पढ़ें

    Hero Image

    नियुक्ति के डेढ़ वर्ष बाद आयुष डॉक्टरों ने मांगी योगदान की अनुमति

    राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग में एक अनोखा मामला आया है। विभाग को करीब डेढ़ दर्जन आयुष डॉक्टरों ने विभाग में नियुक्ति का हवाला देकर योगदान की अनुमति मांगी है। महत्वपूर्ण यह है कि इन आयुष डॉक्टरों ने नियुक्ति के करीब डेढ़ वर्ष के बाद योगदान की अनुमति के लिए आग्रह पत्र दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन पर विचार करने के बाद अब सामान्य प्रशासन की सहमति के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने इन डॉक्टरों को विभाग में योगदान की अनुमति दे दी है।

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष मार्च महीने में स्वास्थ्य विभाग ने आयुर्वेदिक, यूनानी और होमियोपैथिक डॉक्टरों की बहाली प्रक्रिया शुरू की थी। जिन डॉक्टरों का बाद में चयन किया गया उनमें से करीब 19 आयुष डॉक्टरों ने पद पर योगदान नहीं किया।

    साल भर बीतने के बाद भी न तो डॉक्टरों ने योगदान दिया और न ही विभाग ने इनका नियुक्ति आर्डर ही निरस्त किया।

    अब करीब डेढ़ वर्ष बाद 19 आयुष डॉक्टरों ने विभाग से योगदान की अनुमति मांगी है। डेढ़ वर्ष बाद योगदान की अनुमति मांगने के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग से राय मांगी।

    सूत्रों ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने समीक्षा के बाद डॉक्टरों का योगदान लेने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित डॉक्टरों को 15 दिनों में विभाग में योगदान के निर्देश दिए हैं।

    इन्हें यह भी स्पष्ट किया गया है कि चूंकि इन्होंने अपने पद पर अपनी मर्जी से विलंब से योगदान दिया है लिहाजा इन्हें वेतन वगैरह का भुगतान योगदान की तिथि से दिया जाएगा न कि नियुक्ति की तिथि से।

    यह भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा कदम: SC/ST परिवारों की जमीन पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई

    यह भी पढ़ें- बिहार स्वास्थ्य विभाग में प्रमोशन का बड़ा फैसला, 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP का लाभ