बिहार में नारियल की खेती को मिलेगा बढ़ावा, किसानों के हित में सरकार करेगी ये बड़ा काम
बिहार सरकार राज्य में नारियल की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक लाख पौधे वितरित करेगी। उद्यान निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि नारियल विकास बोर्ड सभी जिलों में समय पर पौधे उपलब्ध कराएगा। मीठापुर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में नारियल की नई तकनीकों और उत्पादन वृद्धि पर चर्चा हुई।

राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में राज्य भर में एक लाख नारियल के पौधे वितरित करने का लक्ष्य रखा है। यह पहल नारियल की खेती को बढ़ावा देने के लिए होगी। उद्यान निदेशक अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नारियल विकास बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय निदेशक राजीव भूषण प्रसाद ने आश्वासन दिया कि सभी जिलों में समय पर पौधे उपलब्ध करा दिए जाएँगे। अभिषेक
वे मीठापुर स्थित कृषि भवन में नारियल विकास बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना द्वारा उद्यान निदेशालय के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का उद्देश्य नारियल की खेती की नई तकनीकों का प्रसार, उत्पादन में वृद्धि और किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली रोपण सामग्री उपलब्ध कराना था।
इस अवसर पर विशेषज्ञों ने नारियल उत्पादन से जुड़े तकनीकी पहलुओं और विपणन संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
नारियल पर आयोजित तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उद्यान पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा कि समय के साथ लोगों की खान-पान की आदतें और अपेक्षाएँ बदल रही हैं।
उपभोक्ता पोषण मूल्य को प्राथमिकता देते हैं और उनकी क्रय शक्ति के साथ उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ी है। किसानों को बाज़ार की माँग और खपत के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए विशिष्ट शोध आधारित उत्पादन अपनाना होगा ताकि फलों और सब्जियों के बेहतर दाम मिल सकें।
विशेषज्ञों ने पौधों की उत्तरजीविता दर सुनिश्चित करने, किसानों को तकनीकी रूप से शिक्षित करने और बागवानी फसलों की खेती में उनमें आत्मविश्वास जगाने की विशेष आवश्यकता पर भी चर्चा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।