वक्फ कानून और मुर्शिदाबाद हिंसा पर बिहार गर्वनर की खरी-खरी, ओवैसी पर बोले- जो कुत्ते को काटे...
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कि जो कोई बांटने का काम करेगा उसे कुरान के अनुसार सजा मिलेगी। उन्होंने तीन तलाक कानून को समाज द्वारा निर्मित बताया तथा वक्फ संशोधन कानून को सही ठहराया। वहीं राज्यपाल ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
राज्य ब्यूरो, पटना। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कि जो कोई बांटने का काम करेगा, कुरान के अनुसार उन्हें सजा मिलेगी। चाहे कहीं की भी स्थिति हो। उन्होंने रविवार को पटना के बापू सभागार में आल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कहीं।
वक्फ संशोधन कानून सही
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने तीन तलाक कानून को समाज द्वारा निर्मित बताया तथा वक्फ संशोधन कानून को सही ठहराया। राज्यपाल ने कहा कि कुछ लोग गरीब मुसलमानों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे हैं।
उनके अनुसार, वक्फ की संपत्ति कमजोर मुसलमानों की मदद के लिए थी, लेकिन अब उस संपत्ति पर मॉल, अस्पताल और कॉमर्शियल सेंटर बने हुए हैं।
राज्यपाल ने जवाब देने से किया इनकार
वक्फ कानून को लेकर एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर पत्रकारों द्वारा किए सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि आपको हर वक्त तलाश है उस आदमी की जो कुत्ते को काटे...मैं उसको इग्नोर करता हूं। मैं इस बात का जवाब देना नहीं चाहता।
आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कि तीन तलाक कानून समाज ने अपनी मर्जी से बनाया है। उन्होंने मुस्लिम समाज के अमीर और गरीब लोगों के बीच के अंतर पर भी बात की। कहा कि ईसाई समाज अपने गरीब लोगों के लिए स्कूल बनाता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या वक्फ ने पिछले 20-25 सालों में कहीं कोई ऐसे स्कूल बनाए हैं, जो गरीब मुसलमानों के काम आ सकें।
पटना के बापू सभागार में आल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल।
मुस्लिम संगठनों पर साधा निशाना
राज्यपाल ने यह भी कहा कि अमीर मुसलमानों के बच्चे मदरसों में नहीं पढ़ते, गरीब मुसलमानों के बच्चे पढ़ते हैं। अमीर मुसलमान के बच्चे विदेश में पढ़ने जाते हैं।
राज्यपाल ने मुस्लिम संगठनों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये संगठन सिर्फ अपने फायदे के लिए गरीब मुसलमानों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उनके अनुसार, अमीर मुसलमानों ने धर्म को व्यवसाय बना लिया है। राज्यपाल ने कहा कि अमीर मुसलमान वक्फ संशोधन बिल का विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इससे उनका व्यवसाय खत्म होने जा रहा है। राज्यपाल ने मुस्लिम संगठनों पर निशाना साधते हुए कहा, ये संगठन सिर्फ अपने फायदे के लिए गरीब मुसलमानों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
व्यक्तित्व विकास को संचार कौशल आवश्यक: राज्यपाल
राज्यपाल एवं कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां ने रविवार को राजभवन में कुलपतियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं के संचार कौशल के विकास पर जोर देते हुए कहा कि यह व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक है।
इससे वे प्राप्त ज्ञान को बेहतर ढंग से अभिव्यक्त करते हुए उसे संप्रेषित कर सकेंगे। इसके लिए भाषाओं में प्रवीणता आवश्यक है। बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल.चोंग्थू समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: 'सिर्फ कुर्सी के लिए है मोदी-नीतीश की जोड़ी', बक्सर में जमकर गरजे मल्लिकार्जुन खरगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।