Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में FPO के माध्यम से खाद-बीज बेचेगी सरकार, 300 किसान उत्पाद संगठनों के साथ निबंधन

    Updated: Wed, 14 Aug 2024 02:32 PM (IST)

    बिहार सरकार अब एफपीओ यानी किसान उत्पाद संगठन (Bihar FPO News) के माध्यम से खाद-बीच की बिक्री करेगी। सहकारिता विभाग ने इसके लिए 300 किसान उत्पाद संगठनो ...और पढ़ें

    Hero Image
    एफपीओ भी खाद, बीज और कृषि उत्पाद की बिक्री कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में अब एफपीओ (किसान उत्पाद संगठन) भी खाद, बीज और कृषि उत्पाद की बिक्री कर सकेंगे। यह व्यवसाय को उन पंचायत को बढ़ावा दिया जाएगा, जहां पैक्स नहीं है। सहकारिता विभाग ने एफपीओ को खाद, बीज और कृषि उत्पादों के व्यवसाय के लिए निबंधन कराना अनिवार्य कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग द्वारा अब तक 300 एफपीओ का निबंधन किया जा चुका है। एफपीओ को व्यवसाय में बढ़ावा देने के लिए बैंक गारंटी बिहार सरकार लेगी। इसके लिए विभाग की ओर से एक प्रस्ताव मंत्रिमंडल में स्वीकृति के लिए अविलंब भेजा जाएगा।

    कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग भी करेगा एफपीओ

    सहकारिता विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एफपीओ यानी किसान उत्पादक संगठन, किसानों का एक समूह होता है, जो अपने क्षेत्र में फसल उत्पादन से लेकर खेती-किसानी से जुड़ी तमाम व्यावसायिक गतिविधियां भी चलाता है।

    इस एफपीओ के माध्यम से किसानों को कृषि उपकरण के साथ खाद, बीज, उर्वरक जैसे कई उत्पाद के थोक मूल्य पर छूट मिलती हैं। अब सरकार ने एफपीओ को तैयार फसल एवं उसकी प्रोसेसिंग करके उत्पाद को मार्केट में बेचने को बढ़ावा देने का फैसला किया है।

    इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी। विभाग के स्तर से बाजारों तक किसानों की पहुंच आसान बनाने में एफपीओ को हर सुविधा देकर बढ़ावा दिया जाएगा।

    ग्रामीण क्षेत्र में एफपीओ तैयार करेगा नेटवर्क

    सहकारिता विभाग का कहना है कि एफपीओ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार से कृषि उत्पादों को जोड़ने के लिए नेटवर्क तैयार किया जाएगा। किसानों को टेली-परामर्श, फसल बीमा, ई-पशु चिकित्सा, किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान योजनाओं की जानकारी भी एफपीओ के माध्यम से दी जाएगी। इससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी।

    ये भी पढ़ें- Online Marriage Registration: अब ऑनलाइन होगा शादी का रजिस्ट्रेशन, बिहार में जल्द लागू होगी ई-निबंधन व्यवस्था

    ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: जमाबंदी सुधार के मामले में अंचलाधिकारियों के लचर रुख पर सरकार सख्त, ACS ने लिया एक्शन