Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेजुएट छात्राओं को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये, बैंक में डायरेक्ट ट्रांसफर करेगी नीतीश सरकार

    Updated: Fri, 06 Sep 2024 02:22 PM (IST)

    बिहार सरकार ग्रेजुएट छात्राओं को 50-50 हजार रुपये का भुगतान करेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ने कहा है कि जिन छात्राओं ने स्नातक परीक्षा पास कर ली है और ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन हो चुका है उनको 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। यह राशि छात्राओं के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत ग्रेजुएट छात्राओं को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में स्नातक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली जिन छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन हो चुका है, उनके खातों में 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि जल्द उपलब्ध होगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालयों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के विश्वविद्यालयों से 71,354 छात्राओं ने स्नातक परीक्षा में सफलता हासिल की है। इनमें से 54,864 छात्राओं के आवेदनों का सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है। शेष 16,490 स्नातक पास छात्राओं के आवेदनों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है।

    शिक्षा विभाग ने क्या निर्देश दिया?

    निर्देश के मुताबिक, किसी कारण से स्नातक पास जिन छात्राओं के आवेदन शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाया है, उन छात्राओं के आवेदनों को सप्ताह भर में पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश विश्वविद्यालयों को दिया गया है।

    मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार द्वारा स्नातक परीक्षा में सफलता पाने वाली छात्रा को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसी तरह इंटरमीडिट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जाती है।

    विश्वविद्यालयों को मिला यह निर्देश स्नातक पास छात्राओं के आवेदन (छात्रा आवेदन में अपना मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करें), पंजीयन प्रपत्र की छाया प्रति, स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा प्रवेश पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक खाते की छायाप्रति और माध्यमिक का अंक पत्र की छायाप्रति को पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।

    उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी ने यह निर्देश भी दिया है कि विश्वविद्यालयों को यह ध्यान रखना है कि मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लाभ से कोई स्नातक पास छात्रा वंचित नहीं हो। यदि ऐसा हुआ तो संबंधित विश्वविद्यालय के अधिकारी जिम्मेवार माने जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- BPSC Teacher: बीपीएससी शिक्षकों को मिलेगी प्रधान की कुर्सी, टेंशन में लाखों नियोजित टीचर!

    ये भी पढे़ं- Car Bike Insurance Claim: सामान्य बीमा कंपनियां ब्याज सहित दावे का भुगतान करेंगी, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल

    comedy show banner
    comedy show banner