Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की बल्ले-बल्ले, चुनाव से पहले CM नीतीश ने बढ़ाई सैलरी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:55 PM (IST)

    नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये और सहायिकाओं का मानदेय 4000 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

    Hero Image
    बिहार में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की बल्ले-बल्ले, चुनाव से पहले CM नीतीश ने बढ़ाई सैलरी

    डिजिटल डेस्क, पटना। नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले आंनगबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को लेकर अहम फैसला लिया है। नीतीश कुमार ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, राज्य में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी इसी भूमिका का सम्मान करते हुए हम लोगों ने उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने बताया कि अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये तथा आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रुपये बढ़ाकर 4,500 रुपये करने हेतु विभाग को निदेशित किया गया है।

    सीएम ने आगे लिखा, नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हम लोगों ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है तथा इसके लिए समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से 6 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

    इन सेवाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध कराने में आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके अहम योगदान को देखते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इससे सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का मनोबल बढ़ेगा तथा समेकित बाल विकास सेवायें और बेहतर होंगी।

    वर्तमान में बिहार में 1.15 लाख आंगनबाड़ी केंद्र

    वर्तमान में बिहार में 1.15 लाख आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनके लिए 1.05 लाख केंद्रों पर ही आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका काम कर रही हैं। वहीं 10 हजार सेविका व सहायिकाओं को अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्रों से टैग कर दिया गया है। नए ऐलान के तहत 2.10 लाख सेविका और सहायिकाओं को मानदेय में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।

    पिछले वर्ष भी सरकार ने की थी मानदेय में बढ़ोतरी

    पिछले वर्ष भी राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की थी। पिछले वर्ष की गयी बढ़ोतरी के संबंध में बताया गया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को उस समय उन्हें 5950 रुपए मिलता था जिसे बढ़ाकर सात हजार रुपए किया गया था।

    समाज कल्याण मंत्री ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया

    समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी के निर्णय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में लगभग तीन गुना की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया। इससे आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं में उत्साह है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Government: महिला रोजगार योजना के लिए 2 दिनों में करें आवेदन, अकाउंट में आएंगे 10000 रुपये

    comedy show banner
    comedy show banner