Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को लेकर आया बड़ा अपडेट, 14 जिलों में होगा जमीन अधिग्रहण; लंबाई होगी 281 KM

    Updated: Fri, 09 May 2025 01:56 PM (IST)

    बिहार में तीन एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं को मंजूरी मिली है जिनमें से केवल पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो पाई है। रक्सौल-हल्दिया और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के दस्तावेजों का अभी इंतजार है जिससे इस वर्ष इन परियोजनाओं पर काम शुरू होने की संभावना कम है। भूमि अधिग्रहण में देरी के कारण इन एक्सप्रेस-वे के कार्यान्वयन में बाधा आ रही है।

    Hero Image
    पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे को छोड़ अन्य एक्सप्रेस वे पर इस साल कार्यारंभ की उम्मीद कम

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार को मिले तीन एक्सप्रेस-वे के लिए एलाइनमेंट को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब इनके लिए जमीन अधिग्रहण की दस्तावेजी प्रक्रिया आरंभ होगी। जिन तीन एक्सप्रेस-वे को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दी है, उनमें केवल पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के लिए ही कंपीटेंट अथॉरिटी ऑफ लैंड एक्विजिशन (काला) का गठन हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे तथा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट को अभी हाल में मंजूरी मिली है। मंजूरी के दस्तावेज अभी राज्य सरकार को नहीं मिले हैं। ऐसे में इस वर्ष काम शुरू किए जाने में परेशानी है। दस्तावेज मिलने के बाद काला का गठन किया जाएगा। इसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पर विधिवत काम आरंभ होगा।

    इस वर्ष एक्सप्रेस-वे का काम आरंभ होने की उम्मीद नहीं

    एक्सप्रेस-वे का काम इस वर्ष आरंभ होने की उम्मीद नहीं दिख रही। तय प्रविधान के अनुसार, जब तक संबंधित प्राेजेक्ट के लिए 80 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण नहीं हो जाता तब तक उक्त प्रोजेक्ट पर काम आरंभ नहीं हो सकता।

    ऐसे में रक्सौल-हल्दिया व गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे का कार्यारंभ असंभव-सा है, क्योंकि इनके एलाइनमेंट स्वीकृति के दस्तावेज ही अभी पथ निर्माण विभाग को नहीं मिले हैं।

    दस्तावेज आने के बाद उन जिलों में इसके लिए काला का गठन होगा जहां से दोनों एक्सप्रेस-वे गुजरेंगे। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे काला का गठन हो चुका है पर 80 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण इतनी जल्दी कर लिए जाने में परेशानी है।

    एक्सप्रेस-वे लिए जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता

    पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे की लंबाई 281.05 किमी है। छह लेने में बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे के लिए 14 जिलों में जमीन का अधिग्रहण होना है।

    रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे भी छह लेन में बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 719 किमी है, जिसमें 367 किमी सड़क बिहार में बननी है।

    इस प्रोजेक्ट के लिए पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ूी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई व बांका जिले में जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

    वहीं, गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे की लंबाई 521 किमी है और इसमें 416 किमी सड़क का निर्माण बिहार में किया जाना है।

    इस प्रोजेक्ट के लिए पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज जिले में जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में बनेंगे नए बाइपास और एलिवेटेड कॉरिडोर, 33000 करोड़ की वार्षिक योजना मंजूर

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली का सफर हुआ और आसान; 6 ट्रेनों पर आया अपडेट