Bihar News: दूसरे राउंड के बाद भी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटें खाली, जानें कब से शुरू होगी चॉइस फिलिंग
बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के दूसरे दौर के बाद भी 7243 सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों को भरने के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 की मेरिट लिस्ट के आधार पर 4 अगस्त से ऑनलाइन चॉइस फिलिंग शुरू होगी। पहले दौर का दाखिला 14 से 16 अगस्त तक और दूसरे दौर का 24 से 25 अगस्त तक होगा।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दूसरे राउंड की दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो गई है। राज्य के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटों में से 6432 सीटें ही भरी जा सकी हैं। शेष 7243 सीटें रिक्त हैं। ये रिक्त सीटें बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 की मेरिट सूची के आधार पर भरी जाएंगी।
बीसीईसीई पीसीएम, बीसीएमबी ग्रुप के पीसीएम में शामिल सभी योग्य अभ्यर्थी चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। ऑनलाइन चॉइस फिलिंग 4 अगस्त से शुरू होगी। चॉइस फिलिंग 4 से 7 अगस्त तक की जा सकेगी। आवेदन का परिणाम 12 अगस्त को जारी होगा।
पहले राउंड के लिए दाखिला 14 से 16 अगस्त तक होगा। दूसरे राउंड का आवंटन परिणाम 22 अगस्त को जारी होगा। दाखिला 24 से 25 अगस्त तक होगा। बीटेक में 7402 और डेयरी टेक्नोलॉजी में 14 सीटें रिक्त:
बीसीईसीईबी ने रिक्त सीटों का सीट मैट्रिक्स वेबसाइट पर जारी कर दिया है। सीट मैट्रिक्स के अनुसार, बी.टेक में कुल 7402 सीटें रिक्त हैं, जिनमें से बी.टेक में 7243 और सिपेट बिहटा में 159 सीटें रिक्त हैं।
इसके साथ ही डेयरी टेक्नोलॉजी में 14 सीटें रिक्त हैं। इन सभी सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 4 से 7 अगस्त तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।