Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऊर्जा विभाग ने किया आगाह- बकाया भुगतान और बिजली कटौती के नाम पर ठगी करने वालों से रहें सावधान

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 08:50 PM (IST)

    ऊर्जा विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं को बकाया भुगतान या बिजली कटौती के नाम पर होने वाली ठगी से सावधान रहने को कहा है। फर्जी कॉल, मैसेज और ऐप के जरिए साइबर ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, पटना। ऊर्जा विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि बकाया भुगतान व बिजली कटौती के नाम पर ठगी करने वालों से सावधान रहें। बिजली बिल या बिजली कनेक्शन काटने के नाम से आने वाले फर्जी कॉल और मैसेज को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल के दिनों में बिजली काटने और बकाया भुगतान के नाम पर फर्जी कॉल, मैसेज और ऐप के जरिए ठगी की घटनाएं बढ़ी हैं।

    ऊर्जा विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली कंपनी द्वारा भेजे जाने वाले किसी भी एसएमएस में किसी पदाधिकारी या कर्मचारी का मोबाइल नंबर अंकित नहीं होता है। यदि किसी मैसेज में मोबाइल नंबर दिया गया हो तो उस पर संपर्क न करें।

    बिजली कटने से संबंधित आधिकारिक संदेशों में उपभोक्ता खाता संख्या और बकाया राशि का विवरण अवश्य रहता है, जबकि बिजली काटने का समय कभी नहीं लिखा जाता। ऊर्जा विभाग केवल विद्युत विवरण कंपनी एसबीपीडीसीएल या एनबीपीडीसीएल सेंडर आईडी से ही मैसेज भेजती है।

    बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारी ने कहा कि साइबर अपराधी सपोर्टिंग ऐप के नाम पर रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर उपभोक्ताओं के मोबाइल को नियंत्रित कर रहे हैं और पैसे की ठगी कर रहे हैं।

    स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए सुविधा ऐप के साथ साउथ बिहार के उपभोक्ताओं के लिए बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप, ऊर्जा स्मार्ट मीटर ऐप वहीं नॉर्थ बिहार के उपभोक्ताओं के लिए बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप, विद्युत स्मार्ट मीटर ऐप, स्मार्ट कनेक्ट, सरल स्मार्ट मीटर ऐप, सुगम स्मार्ट मीटर ऐप विद्युत कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया है, इसके अलावा कोई अन्य सपोर्टिंग ऐप अधिकृत नहीं है।

    रिचार्ज के लिए उपरोक्त ऐप, आधिकारिक वेबसाइट एवं ऑनलाइन (गूगल पे, पेटीएम और फोन पे) जैसे सुरक्षित ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करने की सलाह देती है।

    विद्युत विभाग के नाम साइबर ठगी के संबंध में ऊर्जा सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एनबीपीडीसीएल या एसबीपीडीसीएल के नाम से आए किसी भी मैसेज पर संदेह हो, तो उपभोक्ता तुरंत विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध संबंधित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अधिकारी से संपर्क करें। वहीं, साइबर ठगी या संदिग्ध संदेश मिलने पर साइबर क्राइम सेल के टोल फ्री नंबर 155260, 1930 या 0612-2215142 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।