Bihar Voter List 2025: 1 अगस्त से चलेगा नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का अभियान, फॉर्म-6 भरें युवा वोटर
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग 1 अगस्त से नए मतदाताओं को जोड़ने का अभियान शुरू करेगा। 1 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष के होने वाले युवा फॉर्म-6 भरकर मतदाता बन सकते हैं। आयोग ने SMS के माध्यम से सूचना दी है और राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा की है ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए और अपात्र मतदाता सूची में न रहे।

राज्य ब्यूरो, पटना। अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव (Bihar को लेकर पहली अगस्त से चुनाव आयोग नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का विशेष अभियान चलाएगा। इसके लिए पहली अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष उम्र पूरी करने वाले लोग फॉर्म-6 भरकर नए मतदाता बन सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है जो युवा मतदाता जिनकी उम्र एक जुलाई 2025 को 18 वर्ष की हो गई है, या एक अक्टूबर 2025 को या उससे पहले 18 वर्ष पूरा हो जाएगा।
उन्हें घोषणा पत्र के साथ फॉर्म-6 में अपना आवेदन दाखिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए एक अगस्त से एक सितंबर तक पूरे बिहार में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
आयोग के अनुसार, अभी तक जिन मतदाताओं के गणना फॉर्म जमा कराए गए हैं, उनके फॉर्म जमा करने की पावती के रूप में बार-बार एसएमएस भेजे गए हैं। इस प्रक्रिया की शुरूआत से अब तक कुल 10.2 करोड़ एसएमएस भेजे जा चुके हैं।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि एसआईआर के पीछे 10 उद्देश्य थे। जिससे की सभी मतदाताओं और सभी राजनीतिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। राज्य में 24 जून को मतदाताओं की संख्या सात करोड़ 89 लाख थी जिसमें से सात करोड़ 24 लाख से अधिक मतदाताओं ने गणना फॉर्म जमा करा दिया है। इस पूरी प्रक्रिया में एक लाख 60 हजार बीएलए की पूरी भागीदारी रही।
अब पहली अगस्त से पहली सितंबर के बीच राजनीतिक दलों से अपेक्षा की है कि वे किसी भी पात्र मतदाता का नाम सम्मिलित होने से रह गया हो या किसी भी अपात्र मतदाता को हटाना जो ड्राफ्ट सूची में रह गया है। उनके संबंध में आपत्ति दर्ज कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।