Bihar Politics: 'NDA बेरोजगार युवाओं को...', बिहार के कानून व्यवस्था पर राहुल गांधी का हमला
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष कानून व्यवस्था और मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सरकार पर हमलावर है। राहुल गांधी ने बिहार को क्राइम कैपिटल बताते हुए NDA सरकार पर बेरोज़गार युवाओं को हत्यारों में बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि NDA सरकार में मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने और भाजपा के मंत्री कमीशन खाने में व्यस्त हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष बिहार में कानून व्यवस्था और मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है।
बिहार के विपक्षी दलों के साथ-साथ कांग्रेस के केंद्रीय स्तर के नेता भी भाजपा नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था पर लगातार उंगली उठा रहे हैं।
इसी कड़ी में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा है कि बिहार भारत का क्राइम कैपिटल बन गया है, हर गली में डर, हर घर में बेचैनी!
एनडीए सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गु-(नाडा) एनडीए बेरोजगार युवाओं को हत्यारों में बदल रहा है।
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उन्होंने कुछ खबरों का हवाला देते हुए कहा कि सीएम कुर्सी बचा रहे हैं और भाजपा के मंत्री कमीशन खा रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, "मैं फिर दोहरा रहा हूं कि इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को बचाने के लिए है। यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने बिहार को भारत का क्राइम कैपिटल कहा हो।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।