Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: महागठबंधन पर भाकपा-माकपा ने जल्द सीट शेयरिंग का बढ़ाया दबाव, तेजस्वी से इतने सीटों की कर दी डिमांड

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 07:55 PM (IST)

    चुनाव के नजदीक आते ही भाकपा और माकपा ने महागठबंधन में सीट बंटवारे की मांग तेज कर दी है। भाकपा ने 24 और माकपा ने 11 सीटों का प्रस्ताव रखा है। नेताओं का कहना है कि देरी से भ्रम बढ़ रहा है और राजद को समन्वय स्थापित करना चाहिए ताकि बिहार में बेहतर चुनावी माहौल बन सके।

    Hero Image
    महागठबंधन पर भाकपा-माकपा ने जल्द सीट शेयरिंग का बढ़ाया दबाव। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव नजदीक आते देख महागठबंधन के सहयोगी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-माकपा) ने जल्द से जल्द सीट बंटवारे की मांग उठायी है।

    भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय और माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने शुक्रवार को जनशक्ति भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग में हमने सम्मानजनक समझौते की भी मांग रखी है।

    भाकपा ने 24 और माकपा ने 11 सीटों का प्रस्ताव प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को सौंप चुका है।

    दोनों नेताओं ने बताया कि भाकपा-माकपा की समझ है कि महागठबंधन के अंदर सीट समझौता में विलंब से परेशानी बढ़ रही है। संशय और ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।

    सबसे बड़े दल राजद की बड़ी जवाबदेही है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार को हटाने के लिए घटक दलों से बेहतर समन्वय स्थापित करें और अविलंब सीटों का समझौता हो ताकि संपूर्ण बिहार में शानदार चुनावी माहौल बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महागठबंधन में भाकपा और माकपा को सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए। नेताओं ने बताया कि छह से आठ अक्टूबर तक सभी जिलों में संयुक्त कार्यकर्ता बैठक एवं मतदाता सूची की जमीनी जांच करेंगे।

    इस अवसर पर माकपा के केंद्रीय कमेटी के सदस्य अवधेश कुमार, भाकपा के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार व राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम प्रकाश नारायण मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- 

    Pawan Singh: 'क्या इसे झुकना बोलते हैं?' पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट