Bihar Teacher News: BPSC शिक्षकों के पसंद के जिले में होगी नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने मांगा ऑप्शन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से नियुक्ति के लिए उनके पसंद के जिलों का ऑप्शन मांगा है। शिक्षक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से तीन-तीन जिलों के नाम भर सकते हैं। इसके बाद उन्हें इसी ऑप्शन के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। शिक्षक 10 से 20 जनवरी तक ऑप्शन भर सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित 36,947 प्रधान शिक्षकों के पदस्थापन के लिए आगामी 10 से 20 जनवरी तक तीन-तीन जिलों का विकल्प ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर देना अनिवार्य होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक(प्राथमिक) पंकज कुमार की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को निर्देश जारी किया गया है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के मुताबिक आयोग से चयनित और अनुशंसित प्रधान शिक्षकों को पदस्थापन करने की प्रक्रिया चल रही है।
इसके आलोक में संबंधित प्रधान शिक्षकों को शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से तीन-तीन जिलों के नाम भरने होंगे। इसी विकल्प के आधार पर प्रधान शिक्षकों के जिले संबंधी विद्यालय में पदस्थापन किया जाएगा।
चयानत शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 7 से
अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के अधीन संचालित विद्यालयों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित एवं अनुशंसित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सात से 10 जनवरी तक होगी।
इस संबंध में विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसके मुताबिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
- 07 जनवरी को प्रधानाध्यापक और विद्यालय अध्यापक (कक्षा एक से पांच तक) के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
- 08 जनवरी को सभी विषयों के कक्षा छह से 10 तक के विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
- 09 जनवरी को विद्यालय अध्यापक (कक्षा 11-12) में अंग्रेजी, गणित, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, कम्प्यूटर, गृह विज्ञान और इतिहास विषय के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिग होगी।
218 विशिष्ट शिक्षकों ने किया योगदान
जिले में गुरुवार को 218 नियोजित शिक्षकों ने स्कूलों में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान किया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि जिले के 51,00 नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में संबंधित स्कूल में योगदान करना है।
योगदान करने की अंतिम तारीख सात जनवरी है, जिस दिन विशिष्ट शिक्षक योगदान करेंगे उसी दिन से वेतन अनुमान्य होगा।
उन्होंने कहा कि बहुत सारे शिक्षकों की शिकायत आ रही कि उनके नियुक्ति पत्र में नाम, जन्म तिथि, पिता के नाम आदि में त्रुटि है। यह गलती उम्मीदवार स्तर पर सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन भरने से समय की गई है।
इसे ठीक करने के लिए विभाग को लिखा गया है। इस पर अभी तक विभाग से कोई जवाब नहीं आया है।
जहां नियुक्तिपत्र पर डीईओ के डिजिटल हस्ताक्षर छूटने की बात है, उसको ठीक किया जाएगा। यह प्रिटिंग की गड़बड़ी है। इसके लिए उम्मीदवार जिला शिक्षा कार्यालय को आवेदन देंगे। आवेदन के आधार पर डिजिटल हस्ताक्षर को ठीक कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।