Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शिक्षा विभाग का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन! 15 दिन के भीतर एक साथ चली जाएगी 815 शिक्षकों की नौकरी

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 10:03 AM (IST)

    Bihar Education बिहार में अब तक सबसे बड़ा एक्शन देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक 15 दिनों के भीतर 815 शिक्षकों की नौकरी चली जाएगी। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने मंगलवार को सभी जिले के शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। निगरानी की जांच में 2126 नियोजित शिक्षक फर्जीवाड़ा के दोषी पाए गए थे। इनमें से 1310 की सेवा नियोजन इकाई द्वारा समाप्त की गई।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राज्य में फर्जी तरीके से नियुक्त नियोजित शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे 815 शिक्षकों की सेवा 15 दिनों में समाप्त करने का निर्देश विभाग ने दिया है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने मंगलवार को सभी जिले के शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें रंजीत पंडित की याचिका पर पटना हाईकोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए लिखा है कि निगरानी की जांच में 2126 नियोजित शिक्षक फर्जीवाड़ा के दोषी पाए गए थे। इनमें से 1310 की सेवा नियोजन इकाई द्वारा समाप्त की गई। एक शिक्षक का केस निगरानी ने वापस ले लिया।

    शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई लंबित

    शेष 815 ऐसे नियोजित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई लंबित है। निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियोजन इकाई से समन्वय स्थापित करते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने को कहा है। निदेशक के पत्र में जिलावार ऐसे शिक्षकों की संख्या भी शामिल की गई है।

    भागलपुर में ऐसे शिक्षकों की संख्या सर्वाधिक है। बक्सर, सिवान, सहरसा, कटिहार व बेगूसराय में एक भी लंबित मामला नहीं है। सूची के अनुसार पटना के दो, भोजपुर के 21, कैमूर के एक, रोहतास के तीन, नालंदा के 21, सारण के 40, गोपालगंज के 51, मुजफ्फरपुर के 38, पूर्वी चंपारण के 12, वैशाली के 16 शिक्षक शामिल हैं। 

    इन जिलों में भी शिक्षकों पर बड़ा

    इसके अलावा, शिवहर के 10, सीतामढ़ी के 35, पश्चिम चंपारण के तीन, दरभंगा के 17, मधुबनी के 69, समस्तीपुर के 55, मधेपुरा के चार, सुपौल के पांच, पूर्णिया के 16, अररिया के दो, किशनगंज के दो, भागलपुर के 116, बांका के 13, मुंगेर के 44, खगड़िया के 42, जमुई के 84, लखीसराय के 14, शेखपुरा के 16, गया के 17, औरंगाबाद के 28, अरवल के छह, जहानाबाद के 11 एवं नवादा के एक शिक्षक की सेवा समाप्त की जानी है।

    यह भी पढ़ें-

    Chirag Paswan: चिराग चुनाव को लेकर सेट करेंगे रणनीति, LJPR संसदीय बोर्ड की बैठक आज; दिल्ली से तय होगा उम्मीदवार!

    पशुपति और मुकेश सहनी को मिलेंगी कितनी सीटें? आज दिल्ली में महागठबंधन की बैठक, इस फॉर्मूले पर बन सकती है बात

    comedy show banner
    comedy show banner