Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jobs 2025: बिहार में 2473 पदों के लिए निकला नोटिफिकेशन, केवल इन युवाओं को मिलेगा मौका

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 11:19 AM (IST)

    बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आश्वासन दिया है कि तीन माह में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए आवश्यक योग्यता इंटरमीडिएट (विज्ञान) डिप्लोमा इन फार्मेसी और बिहार फार्मेसी काउंसिल से निबंधन है। 19 साल बाद यह बहाली निकली है।

    Hero Image
    बिहार में फिर से बंपर भर्ती (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट के 2,473 पदों पर नियमित नियुक्ति का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन करने पहुंचे डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गेनाइजेशन छात्रसंघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि तीन माह में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल डिप्लोमा इन फार्मेसी योग्यताधारी को मिलेगा मौका

    इससे डिप्लोमा इन फार्मेसी योग्यताधारी अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। अस्पतालों में फार्मासिस्ट पद पर नियमित नियुक्ति के लिए अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता इंटरमीडिएट (विज्ञान), डिप्लोमा इन फार्मेसी के सभी पार्ट में उत्तीर्ण व बिहार फार्मेसी काउंसिल से निबंधन होना है। बी-फार्म एवं एम-फार्म अभ्यर्थी भी यदि इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें साथ में डिप्लोमा इन फार्मेसी की डिग्री अनिवार्य होगी।

    19 साल बाद नियुक्ति प्रक्रिया हो रही शुरू

    उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में करीब 19 वर्षों बाद डिप्लोमा फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई है। वहीं, मंगलवार को विधान सभा में कई विधायकों ने इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग का ध्यानाकर्षण कराया था।

    डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गेनाइजेशन छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापन किया। शिष्टमंडल में अमित कुमार, राहुल गुप्ता, रजत राज, ऋषि राज थे।

    बता दें कि फार्मासिस्ट का मुख्य काम दवाओं की जानकारी देना, दवाओं की आपूर्ति करना, और मरीजों को दवाओं के सही उपयोग के बारे में जानकारी देना होता है।

    फार्मासिस्ट का काम क्या होता है?

    • दवाओं की जानकारी देना: फार्मासिस्ट मरीजों को दवाओं के बारे में जानकारी देते हैं, जैसे कि दवाओं के फायदे, नुकसान, और सावधानियां।
    • दवाओं की आपूर्ति करना: फार्मासिस्ट दवाओं की आपूर्ति करते हैं और मरीजों को दवाएं देते हैं।
    • मरीजों की देखभाल करना: फार्मासिस्ट मरीजों की देखभाल करते हैं और उन्हें दवाओं के सही उपयोग के बारे में जानकारी देते हैं।
    • दवाओं की गुणवत्ता की जांच करना: फार्मासिस्ट दवाओं की गुणवत्ता की जांच करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि दवाएं सुरक्षित और प्रभावी हैं।
    • मरीजों की दवाओं की निगरानी करना: फार्मासिस्ट मरीजों की दवाओं की निगरानी करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि मरीज दवाएं सही तरीके से ले रहे हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Jobs 2025: खुशखबरी! नीतीश सरकार ने 4500 पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन होगा एग्जाम

    Bihar Jobs 2025: बिहार में युवाओं की बल्ले-बल्ले, विधानसभा चुनाव से पहले मिलेगा 38 लाख लोगों को रोजगार