Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Dhan Kharid: आज से पूरे राज्य में शुरू होगी धान खरीद, 45 लाख टन है खरीदी का लक्ष्य

    By Dina Nath SahaniEdited By: Prateek Jain
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 12:36 AM (IST)

    Bihar Dhan Kharid 2023 बुधवार से पूरे राज्य में धान की खरीद शुरू होगी। अभी तक एक नवंबर से उत्तर बिहार के जिलों में ही धान खरीद हो रही थी लेकिन बुधवार से दक्षिण बिहार में धान खरीद होने लगेगी। इसको लेकर सरकार ने सभी जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया है। इस वर्ष सरकार के स्तर से 45 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया है।

    Hero Image
    Bihar Dhan Kharid: आज से पूरे राज्य में शुरू होगी धान खरीद, 45 लाख टन है खरीदी का लक्ष्य

    राज्य ब्यूरो, पटना। बुधवार से पूरे राज्य में धान की खरीद शुरू होगी। अभी तक एक नवंबर से उत्तर बिहार के जिलों में ही धान खरीद हो रही थी, लेकिन बुधवार से दक्षिण बिहार में धान खरीद होने लगेगी। इसको लेकर सरकार ने सभी जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष सरकार के स्तर से 45 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया है। सरकार ने धान पर प्रति क्विंटल 143 रुपये की बढ़ोतरी की है यानी इस बार हर किसान को धान बेचने पर प्रति क्विंटल 2183 रुपये मिलेगा। पिछली बार यह दर 2040 रुपये प्रति क्विंटल थी।

    दोगुनी की गई प्रबंधकीय अनुदान की राशि 

    हालांकि, ए-ग्रेड धान की कीमत 2203 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा। सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि धान खरीद में पैक्सों को प्रोत्साहित करते हुए इस साल प्रबंधकीय अनुदान की राशि दोगुना कर दिया गया है। जो पैक्स अच्छा काम कर रहा है और समय-सीमा के अंदर चावल की आपूर्ति कर रहा है, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अलग से प्रोत्साहन की राशि भी दी जाएगी।

    साथ ही जिन पैक्सों ने वर्ष 2022-23 के धान की खरीद के बाद उसके बदले चावल की मात्रा 30 जून, 2023 से पहले राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध करा दिया है, उन्हें प्रति क्विंटल 10 रुपये अतिरिक्त यानी कुल 30 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान दिया जाएगा।

    इसी तरह जो पैक्स 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत चावल राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध करा दिया हैं, उन्हें 5 रुपये यानी 25 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अनुदान दिया जाएगा। इसके बाद जो पैक्स 30 सितम्बर तक चावल उपलब्ध करा दिया है, उन्हें 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अनुदान दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - Bihar: महालेखाकार ने जहां लगाया हाथ, एकेयू में वहां से आई गड़बड़झाले की बू; कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाए गंभीर आरोप

    यह भी पढ़ें - Bihar Politics: दिल्ली में मौन सत्याग्रह करेंगे मांझी, नीतीश कुमार के खि‍लाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी