Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police News: बिहार के DGP ने जारी किया नया ऑर्डर; पुलिस अधिकारियों की मनमानी पर लगेगी रोक

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 10:19 AM (IST)

    बिहार पुलिस के अधिकारियों की मनमानी पर नए डीजीपी ने ब्रेक लगा दी है और नया ऑर्डर जारी कर दिया है इसके तहत अब किसी भी अधिकारी को ड्यूटी के दौरान जींस-टीशर्ट समेत अन्य कैजुअल ड्रेस पहनने पर रोक लगा दी गई है। उन्हें निर्धारित वर्दी या परिधान में ही रहने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश डीजीपी विनय कुमार के आदेश के बाद जारी किया गया है।

    Hero Image
    बिहार के नए डीजीपी के आदेश से पुलिस महकमों में हड़कप (जागरण0

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस अधिकारियों की मनमानी पर ब्रेक लग जाएगी।

    दरअसल, डीजीपी ने पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह कर्तव्य निर्वहन के दौरान जिंस-टीशर्ट जैसे परिधान न पहनें। ड्यूटी के दौरान निर्धारित वर्दी या परिधान में ही रहें।

    डीजीपी विनय कुमार के आदेश के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत सभी महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप-महानिरीक्षक आदि को पत्र लिखा है।

    डीजीपी को कई पुलिस अधिकारी जिंस-टीशर्ट में मिले थे

    दरअसल, डीजीपी ने हाल ही में महानिदेशक नियंत्रण कक्ष और सोशल मीडिया सेंटर का भ्रमण किया था। इस दौरान पाया गया कि कई पदाधिकारी और कर्मी जिंस, टी-शर्ट एवं अन्य परिधान धारण किए हुए हैं, जबकि सरकारी कर्मियों के लिए सिविल ड्रेस एवं वर्दी निर्धारित है। इसके बाद डीजीपी ने इस बाबत आदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारियों-कर्मियों को ड्रेस पहनना अनिवार्य

    आदेश में कहा गया है कि प्राय: ऐसा देखा जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय के विभिन्न प्रभागों में पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी अपने कार्यस्थल पर सरकार द्वारा निर्धारित परिधान (सिविल अथवा वर्दी) का धारण नहीं कर रहे हैं।

    अत: निर्देश दिया जाता है कि बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी और कर्मी कर्तव्य निर्वहन के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित परिधान एवं वर्दी ही धारण करें। मालूम हो कि पुलिस मुख्यालय में सोमवार एवं शुक्रवार को पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी धारण करना अनिवार्य है।

    पटना एसटीएफ व बेगूसराय पुलिस ने टॉप 10 में शामिल बदमाश को पकड़ा

    पटना एसटीएफ व बेगूसराय पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी के क्रम में जिला के टॉप 10 में शामिल फरार बदमाश साहेबपुरमाल थाना क्षेत्र के खार दियारा निवासी कमली यादव के पुत्र अमली यादव को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अमली यादव की तलाश साहेबपुर कमाल पुलिस को हत्या व मछली लूट मामले में थी।

    मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 जून 2024 को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक स्थित रजौड़ा जलकर से रजौड़ा वार्ड तीन निवासी गोपाल सहनी की गोली मार हत्या कर दी गई थी। हत्या का कारण मोईन से मछली निकालने के एवज में पांच लाख रंगदारी की मांग बताया जाता है।

    इस मामले में मृतक के भाई इंद्रजीत महतो ने साहेबपुर कमाल थाना में प्राथमिकी अंकित कराते हुए आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपित बनाया था। प्राथमिकी के अनुसंधान के क्रम में हत्या मामले में अमली यादव की संलिप्तता उजागर होने पर अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के 1 लाख पुराने शराबियों को खोजेगी पुलिस, फिर होगा ताबड़तोड़ एक्शन; ऊपर से आया ऑर्डर

    Bihar Police News: सभी पुलिस अफसरों को 15 फरवरी तक करना होगा यह काम; नहीं तो अगले महीने के वेतन पर लगेगी रोक