तेजस्वी ने नितिन गडकरी से मांगी सड़क परियोजनाएं, केंद्रीय मंत्री ने थमाई हाइड्रोजन कार; बोले- ट्राई करके देखो
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे। तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी से बिहार के लिए सड़क परियोजनाओं की मांग की। इस दौरान गडकरी ने अपनी हाइड्रोजन कार की चाबी थमाते हुए तेजस्वी को ट्राई करने के लिए कहा तो उन्होंने हाइड्रोजन कार में एक राइड भी ली।

एएनआई, पटना/ नई दिल्ली: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की।
बैठक के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नितिन गडकरी के साथ वार्ता अच्छी रही। कई रुकी परियोजनाओं को गति देने पर बात हुई।
इसके साथ ही उन्होंने नितिन गडकरी की हाइड्रोजन कार में सैर भी की। जब पत्रकारों ने कार के बारे में पूछा तो तेजस्वी ने कहा कि यह नितिन गडकरी की हाइड्रोजन कार है। केंद्रीय मंत्री ने मुझसे कहा कि ट्राई करके देखिए।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, ''केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ उनकी मुलाकात सकारात्मक रही। बिहार में पिछले 11-12 साल से रुकी परियोजनाओं को गति देने के बारे में बात की, जिस पर उन्होंने सहमति जताई है।''
#WATCH | Delhi: On the hydrogen car given by Union Minister Nitin Gadkari, Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav says, "This is a Hydrogen car, Union Minister Nitin (Gadkari) asked me to try it." pic.twitter.com/x2ijCYrwZ1
— ANI (@ANI) August 24, 2023
#WATCH | Delhi: On the hydrogen car given by Union Minister Nitin Gadkari, Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav says, "This is a Hydrogen car, Union Minister Nitin (Gadkari) asked me to try it." pic.twitter.com/x2ijCYrwZ1
— ANI (@ANI) August 24, 2023
तेजस्वी ने कहा, ''हमने गडकरी को बताया कि बिहार में एक भी एक्सप्रेसवे नहीं है तो इस पर भी वह काफी सकारात्मक नजर आए।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।