Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जातीय गणना से डरी हुई है BJP...', तेजस्‍वी का तंज- क्‍या PM के कहने पर हो रहा सुप्रीम कोर्ट में विरोध

    By Arun AsheshEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 09:26 PM (IST)

    उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार जातीय आधारित गणना से बुरी तरह घबरा गई है। केंद्र सरकार सभी जाति एवं वर्गों के वैज्ञानिक और सटीक सामाजिक-आर्थिक आंकड़ों की उपलब्धता से इसलिए डरी हुई है क्योंकि पूंजीपतियों की बजाय इससे सभी वर्गों के गरीबों के कल्याण के लिए विकास की नीतियों और कार्यक्रमों को आकार दिया जा सकेगा।

    Hero Image
    तेजस्‍वी यादव का भाजपा पर तंज- जाति आधारित गणना से घबराई हुई है बीजेपी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को भाजपा को घेरा। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार जाति आधारित गणना से बुरी तरह घबरा गई है।

    तेजस्‍वी यादव ने कहा कि अब तो ये खुलकर विश्वसनीय तरीके से कराए जा रहे जातीय आधारित सर्वे का कोर्ट में विरोध कर रहे हैं। तेजस्वी ने पूछा कि क्या जाति आधारित सामाजिक-आर्थिक पिछड़ेपन व गरीबी को हटाकर वंचित, उपेक्षित व जरूरतमंद वर्गों का समावेशी विकास भाजपा के लिए संवैधानिक प्राथमिकता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार सभी जाति एवं वर्गों के वैज्ञानिक और सटीक सामाजिक-आर्थिक आंकड़ों की उपलब्धता से इसलिए डरी हुई है, क्योंकि पूंजीपतियों की बजाय इससे सभी वर्गों के गरीबों एवं वंचितों के कल्याण के लिए विकास की नीतियों और कार्यक्रमों को आकार दिया जा सकेगा।

    तेजस्वी ने प्रश्न किया-क्या केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार के जाति आधारित सर्वे का विरोध ओबीसी प्रधानमंत्री के कहने से कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner