'इतने मर्डर हो रहे हैं कि...' बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल
बिहार में अपराधों की बढ़ती घटनाओं ने राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी है। पटना में भाजपा नेता सुरेंद्र केवट व्यवसायी गोपाल खेमका और एक किराना दुकानदार की हत्या से लोग दहशत में हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि NDA सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और राहुल गांधी ने भी प्रशासन और सरकार की आलोचना की है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इन दिनों अपराधों के ग्राफ में तेजी देखी जा रही है। पटना में कुछ ही दिनों के अंदर हुई हत्याओं ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है और विपक्ष नीतीश सरकार पर गंभीर सवाल उठा रहा है।
हाल के ही दिनों में बिहार में एक एक भाजपा नेता, एक प्रमुख कारोबारी और एक किराना दुकानदार की हत्या कर दी गई। बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से एक बार फिर लोग दहशत में आ गए हैं।
बीजेपी नेता की हत्या
हाल ही में हुई हत्याओं की कड़ी में खेत में पटवन कर रहे 50 वर्षीय बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद सुरेंद्र वहीं गिर गए। आनन-फानन में उनको गंभीर हालत में पटना एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गोपाल खेमका की हत्या
पटना में फेमस कारोबारी गोपाल खेमका की भी हत्या कर दी गई। 4 जुलाई की रात को गांधी मैदान में उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
तेजस्वी यादव ने कसा तंज
अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि और अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या!
तेजस्वी ने लिखा कि क्या कहें किससे कहे? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं? CM के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे है? भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी का कोई बयान नहीं?
इससे पहले भी तेजस्वी ने पोस्ट कर कहा था कि इतने मर्डर हो रहे है कि कोई गिन भी नहीं सकता
बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकौड़े से भी सस्ता।
हाल ही में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी बिहार में हो रही हत्याओं को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए थे। राहुल गांधी ने भी बिहार में हो रही घटनाओं पर नीतीश सरकार की आलोचना की थी।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।