Bihar News: चुनाव से पहले बिहार में पुलिस सख्त, चार जिलों के इन नौ अपराधियों पर 11 लाख का इनाम घोषित; ये है लिस्ट
बिहार पुलिस ने नौ कुख्यात एवं वांछित अपराधियों पर कुल 11 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। डीजीपी के अनुमोदन पर एसटीएफ के एडीजी अमृत राज ने आदेश जारी क ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस ने चार जिलों के नौ कुख्यात एवं वांछित अपराधियों पर कुल 11 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। सबसे अधिक बेगूसराय के चार कुख्यातों, जबकि दरभंगा के तीन कुख्यातों पर इनाम घोषित किया गया है। डीजीपी के अनुमोदन पर एसटीएफ के एडीजी अमृत राज ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार दरभंगा के अंगद सिंह उर्फ विजय वर्द्धन सिंह और मनीष कुमार सिंह उर्फ मनी सिंह पर दो-दो लाख, जबकि कृति सिंह उर्फ अन्नू सिंह पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। बेगूसराय के कन्हैया राम, सुशील राय, विकास सहनी और मुन्नी लाल राय पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।
पुरस्कार की वैधता अवधि दो साल की होगी
वहीं, जमुई के सद्दाम मियां पर एक लाख, जबकि जहानाबाद के धर्मवीर महतो पर एक लाख के इनाम की घोषणा की गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित रेंज के आइजी-डीआइजी की अनुशंसा पर पुरस्कार घोषित किया गया है। घोषित पुरस्कार की वैधता अवधि दो साल की होगी।
कोई भी पुलिसकर्मी जो फरार अपराधी को गिरफ्तार करेगा या जो नागरिक अपराधी की सूचना देकर गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेगा, उन सभी को पुरस्कार के योग्य पाया जाएगा। एसटीएफ की ओर से लगातार कुख्यात व फरार अपराधियों के विरुद्ध इनामों की घोषणा की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।