Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: पटना में बदमाशों का बढ़ा मनोबल, मोबाइल मरम्मत नहीं करने पर दुकानदार को मार दी गोली; हालत गंभीर

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 11:53 AM (IST)

    बिहार की राजधानी पटना भी अब सुरक्षित नहीं है। यहां अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। दरअसल मोबाइल मरम्मत नहीं करने पर दुकानदार को गोली मारने की खबर सामने आई ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोबाइल मरम्मत नहीं करने पर मारी गोली

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर में रविवार की रात आठ से दस बदमाशों ने मोबाइल की मरम्मत नहीं करने पर दुकान में घुसकर कर्मी को गोली मार दी। कर्मी सोनू के हाथ में गोली लगी है। बीच बचाव में बचाए दुकानदार की भी पिटाई कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल कर्मी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। थानेदार ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि कर्मी के दाएं हाथ में गोली लगी है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान की जा रही है।

    किसी बात को लेकर हो गई थी कहासुनी 

    मोबाइल की दुकान रौशन कुमार है। सोनू उनके दुकान में ही काम करता है। रात करीब पौने नौ बजे आठ से दस बदमाश दुकान पर आए। उनमें से एक ने दुकान कर्मी को मोबाइल की मरम्मत के लिए दिया। तभी दुकान कर्मी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

    इसी बीच, दो बदमाशों ने दुकान में फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली सोनू के हाथ में लग गई। दुकानदार की भी पिटाई कर दी। फायरिंग के बाद सभी वहां से हथियार लहारते हुए भाग गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग जमा हो गए। थोड़ी देर में कदमकुआं और आसपास के थानों की पुलिस भी पहुंच गई।

    पुलिस की एक टीम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि कितने राउंड फायरिंग हुई, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

    प्रारंभिक जांच में पता चला कि पटेल छात्रावास के कुछ लड़के मोबाइल की मरम्मत को लेकर दुकान में गए थे। वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामले की जांच की जा रही है।

    -राजीव मिश्रा, एसएसपी

    यह भी पढ़ें- अपराधियों ने महिला पार्षद के घर में घुसकर पति को मारी गोली, हालत नाजुक; जांच में जुटी 4 थानों की पुलिस

    यह भी पढ़ें- बक्सर में ब्रह्मपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब से लदे कंटेनर व पिकअप को किया जब्त; 3 गिरफ्तार