Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बक्सर में ब्रह्मपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब से लदे कंटेनर व पिकअप को किया जब्त; 3 गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 08:26 PM (IST)

    Bihar Crime News ब्रह्मपुर पुलिस ने चंद घंटे के अंतराल पर शराब की दो खेप जब्त की है। ब्रम्हपुत्र पुलिस को शराब की पेटियों से लदा कंटेनर और पिकअप को पक ...और पढ़ें

    Hero Image
    शराब लदा कंटेनर व पिकअप जब्त, तीन गिरफ्तार।

    संवाद सहयोगी, ब्रह्मपुर (बक्सर)। बिहार के बक्सर में ब्रह्मपुर पुलिस ने चंद घंटे के अंतराल पर शराब की दो खेप बरामद की है। ब्रम्हपुत्र पुलिस को शराब की पेटियों से लदा कंटेनर और पिकअप को पकड़ने में सफलता मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शनिवार को घेराबंदी कर NH-922 से एक कंटेनर ट्रक और एक पिकअप वैन को पकड़ा है। शराब की खेप के साथ पुलिस ने शराब की खेप ले जा रहे चालक और खलासी सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस को मिली थी शराब तस्करी की गुप्त सूचना

    डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शराब ले जाने की गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी। उन्होंने एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की।

    इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर वाहनों की पड़ताल शुरू कर दी। इस बीच एनएच-922 पर निमेज गांव के समीप बाइपास पर पार्सल कंटेनर को रोका गया, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा, लेकिन पकड़ा गया।

    500 पेटियों में 4426 लीटर शराब बरामद

    एसडीपीओ ने बताया कि कंटेनर में अंग्रेजी शराब की 500 पेटियों में 4426 लीटर शराब बरामद की गई। उसे अमृतसर से पटना ले जाया जा रहा था।

    कंटेनर पर महाराष्ट्र का नंबर लिखा था। पुलिस ने उसके चालक राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत रोली गांव निवासी शमिला राम को गिरफ्तार कर लिया।

    प्लास्टिक के ग्लास के बीच छिपाकर लाई जा रही थी शराब

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने थाना क्षेत्र के गरहथा गांव के समीप धर्मावती नदी के पुल पर शराब लदी पिकअप वैन को भी पकड़ा।

    वैन पर प्लास्टिक के गिलास के भीतर शराब की पेटियां छुपा कर रखीं थीं। वैन से 8 पीएम ब्रांड की 90 पेटियों में 777.6 लीटर शराब बरामद की गई।

    बलिया से आरा की तरफ जा रही थी दूसरी खेप

    उन्होंने आगे बताया कि शराब की दूसरी खेप बलिया से बयासी दीयर में बने जनेश्वर मिश्र सेतु के रास्ते आरा की तरफ जा रही थी। दो थानों की पुलिस को इसकी जानकारी नहीं हुई।

    इस मामले में पुलिस ने बलिया जिले के हल्दी थाना अंतर्गत निरुपुर गांव निवासी बाबूदीन और दुबहड़ थाना के अरवार गांव निवासी रासबिहारी यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में बड़ा निवेश करने की तैयारी में आईटी सेक्टर की कई कंपनियां, राजधानी पटना है पहली पसंद

    Bihar: समाजवादियों के गढ़ में BJP का भविष्य तलाशेंगे गृहमंत्री शाह, 43 साल के सियासी सूखे को खत्म करने की कोशिश