Bihar Crime: पटना में टेंपो चालक की गोलियों से भूनकर हत्या, मौके से भागा साथी; वारदात CCTV में रिकॉर्ड
Patna Crime News मेहंदीगंज थाना अंतर्गत पैजावा मोड़ स्थित देव पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे बाइक सवार हथियारबंद तीन अपराधियों ने एक टेंपो चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम करने के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज ले गई। घटनास्थल से पुलिस ने सात खोखे बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। मेहंदीगंज थाना अंतर्गत पैजावा मोड़ स्थित देव पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे बाइक सवार हथियारबंद तीन अपराधियों ने एक टेंपो चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम करने के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज ले गई। घटनास्थल से पुलिस ने सात खोखे बरामद किए हैं।
थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि मालसलामी थाना अंतर्गत गाड़ीवान टोला निवासी 32 वर्षीय अजय कुमार उर्फ सोनू पर अपराधियों ने कई राउंड गोली चलाई, जिससे घटनास्थल पर उसे की मौत हो गई।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में चालक को गोली मारते हुए एक अपराधी की तस्वीर कैद हुई है, उस आधार पर उसकी तथा उसके साथियों की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है। हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में हत्या करने के कारण का पता चल सकेगा।
मृतक के पिता पाल गोप और स्वजन संजय कुमार ने बताया कि अजय हर दिन की तरह शुक्रवार की सुबह अपने मालवाहक टेंपो से मीठापुर सब्जी लाने के लिए निकला था, उसका टेंपो पेट्रोल पंप के समीप बंद हो गया।
वह टेंपो को चालू करने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच बाइक सवार हथियारबंद तीन अपराधियों में से मुंह ढंके एक अपराधी ने उस पर आठ से नौ राउंड फायरिंग कर दी।
चालक के साथ मौके पर मौजूद सब्जी विक्रेता हिरासत में
थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि टेंपो पर चालक अजय के साथ एक और व्यक्ति था। अजय उसी विक्रेता की सब्जी लाने जाता था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
स्वजन ने बताया कि शंभू ही अजय के साथ मीठापुर से सब्जी लाता था। गोली चलते ही उसके साथ रहा शंभू भाग गया, उसने अपराधियों को देखा होगा।
टेंपो व कार चला परिवार पालता था
मृतक के पिता व भाई ने बताया कि मृतक का एक छोटा पुत्र युवराज और पुत्री इशू कुमारी है। पत्नी सोनी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। हर दिन अपने टेंपो पर सब्जी लाकर तथा मासिक वेतन पर कार चलाकर भट्टी स्थित मंडी में पहुंचता था। परिवार और पिता के पालन पोषण की जिम्मेदारी सोनू पर ही थी। बताया कि सोनू बहुत मेहनती था, उसकी न तो किसी से दुश्मनी थी और न ही उसके साथ लूटपाट हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।