Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: जमीन-बालू माफिया पर अब तक की सबसे बड़ी चोट, 55 करोड़ की संपत्ति जब्ती की तैयारी

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 08:33 PM (IST)

    बिहार में अवैध जमीन और बालू कारोबार के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 19 जमीन व बालू माफियाओं की 55 करोड़ रुपये से अध ...और पढ़ें

    Hero Image

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में अवैध जमीन और बालू कारोबार के खिलाफ सरकार ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 19 जमीन व बालू माफियाओं की 55 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियां जब्त करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजा है। सूची में दानापुर के पूर्व राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई टिंकू उर्फ पिंकू यादव का नाम भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईओयू डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लन ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आठ भू-माफिया की करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव ईडी को भेजा गया है।

    ईओयू ने 11 बालू माफियाओं की भी पहचान की है, जिनकी करीब 15.09 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त करने का प्रस्ताव ईडी को भेजा गया है। अब इन मामलों में पीएमएलए के तहत प्रवर्तन निदेशालय आगे की कार्रवाई करेगा।

    इसके अलावा बीएनएस के तहत 289 शराब माफियाओं की संपत्ति भी होगी जब्त। अवैध शराब कारोबार से संपत्ति बनाने वाले 289 शराब माफियाओं को बिहार पुलिस ने चिह्नित किया है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 107 के तहत इनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। अब तक 132 मामलों में प्रस्ताव समर्पित किया जा चुका है।

    पुलिस के अनुसार, मद्य निषेध से जुड़े मामलों में इस वर्ष नवंबर तक 1119 शराब कारोबारियों को बिहार के भीतर, जबकि 17 बड़े शराब माफियाओं को अन्य राज्यों से गिरफ्तार किया गया है। प्रेस वार्ता में ईओयू के एसपी विनय कुमार तिवारी भी मौजूद थे।

    इन भू-माफियाओं पर कसी नकेल

    • टिंकू उर्फ पिंकू यादव (खगौल, पटना)
    • पारस राय व राजवल्लभ कुमार (पिता-पुत्र, दानापुर)
    • संजय कुमार उर्फ संतोष कुमार डान (खुशरूपुर, पटना)
    • अश्विनी कुमार सिंह (कंकड़बाग, पटना)
    • मो. रिजवान उर्फ राजा (दरभंगा)
    • कामख्या सिंह (भोजपुर)
    • वीरेंद्र प्रसाद बिंद व अन्य (कैमूर)

    बालू माफिया जिन पर होगी ईडी की कार्रवाई

    • सोनू खान उर्फ सरताज आलम (आरा)
    • विदेशी राय उर्फ अमरेश राय (आरा)
    • रामप्रवेश सिंह व विशुनदयाल सिंह (मनेर, पटना)
    • सुनील कुमार यादव उर्फ गुप्ता राय (भोजपुर)
    • अमित कुमार उर्फ गुड्डु यादव (औरंगाबाद)
    • विभीषण यादव, निलेश यादव, संजय यादव,
    • छोटू यादव, बादल यादव, आजाद यादव (सभी बांका)

    एक नजर में कार्रवाई

    • कुल माफिया चिह्नित - 19 (जमीन-बालू)
    • प्रस्तावित संपत्ति जब्ती - रुपये 55 करोड़ से अधिक
    • भू-माफिया - आठ - 40 करोड़
    • बालू माफिया - 11 - 15.09 करोड़
    • शराब माफिया - 289 (बीएनएस के तहत)