Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहकारिता विभाग के अधिकारियों को मिल रही विशेष ट्रेनिंग, मंत्री बोले- यह सुनहरा मौका

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:38 PM (IST)

    बिहार सहकारिता विभाग मुख्य और वरीय प्रसार पदाधिकारियों की क्षमता बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल कर रहा है। इसके तहत पांच दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम पुणे के बैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने इस प्रयास (Viksit Bihar 2025) की सराहना की है।

    Hero Image
    सहकारिता विभाग के अधिकारियों को मिल रही विशेष ट्रेनिंग

    डिजिटल डेस्क, पटना। सहकारिता विभाग के अंतर्गत कार्यरत मुख्य एवं वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की कार्य क्षमता, प्रशासनिक दक्षता एवं नेतृत्व क्षमता को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसी क्रम में विभाग द्वारा पांच दिवसीय Capacity Building Programme (क्षमता संवर्धन कार्यक्रम) देश की प्रतिष्ठित संस्थान बैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पुणे में आयोजित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहकारिता मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने सहकारिता विभाग के इस पहल (Viksit Bihar 2025)  पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारिता विभाग की मजबूती और भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की कार्यकुशलता, क्षमता और नवाचार में दक्षता अत्यंत आवश्यक है।

    उन्होंने कहा कि बैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पुणे में आयोजित यह पांच दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। यह न केवल उनके प्रशासनिक कौशल को परिष्कृत करेगा, बल्कि उन्हें सहकारी व्यवस्था के बदलते वैश्विक परिप्रेक्ष्य से भी जोड़ने का कार्य करेगा।

    पांच दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल पांच बैचों में मुख्य एवं वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को बैकुंठ मेहता राष्ट्रीय प्रबंध संस्थान, पूणे भेजा जा रहा है। पहला एवं दूसरा बैच 04 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें 30-30 पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।

    तीसरा एवं चौथा बैच 18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक चलेगा। पांचवां एवं छठा बैच 01 सितम्बर से 05 सितम्बर 2025 तक चलेगा। सातवां एवं आठवां बैच 08 सितम्बर से 12 सितम्बर 2025 को निर्धारित किया गया है। अंतिम यानी नौवां एवं दसवां बैच 15 सितम्बर से 19 सितम्बर 2025 तक चलेगा। प्रत्येक बैच में 30-30 पदाधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु नामित किया गया है।

    इस उच्चस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है कि विभागीय पदाधिकारी अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन अधिक प्रभावी रूप से कर सकें, नवीनतम सहकारी रणनीतियों से परिचित हों, एवं फील्ड स्तर पर नवाचार को बढ़ावा दें। प्रशिक्षण के उपरांत ये पदाधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में गुणवत्ता आधारित सुधार लाने में सक्षम होंगे।

    सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक सुनियोजित एवं समर्पित रणनीति का हिस्सा है। जिसके अंतर्गत विभागीय पदाधिकारियों को कार्यस्थल पर बेहतर निर्णय क्षमता, नेतृत्व शैली एवं तकनीकी जानकारी से सुसज्जित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से पदाधिकारी राष्ट्रीय स्तर के सहकारी तंत्र से जुडकर अपनी भूमिका को अधिक प्रभावशाली बना सकेंगे।