Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'कांग्रेस की नई चाल ने बढ़ाई RJD की टेंशन', NDA नेता के बयान से चढ़ा सियासी पारा

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:31 PM (IST)

    हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है फिर भी महागठबंधन में खींचतान मची है। कांग्रेस ने दलित और अल्पसंख्यक चेहरों को आगे किया है जिससे राजद की टेंशन बढ़ गई है। कांग्रेस नेता तेजस्वी यादव के नाम पर सहमत नहीं दिख रहे जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

    Hero Image
    राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

    राज्य ब्यूरो, पटना। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि बिहार में सीएम पद की वैकेंसी न होने के बावजूद महागठबंधन के दोनों बड़े दलों में खींचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस बार दलित और अल्पसंख्यक नामों को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उछाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम से लेकर वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद तक किसी ने भी राजद नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद के दावे पर अपनी स्पष्ट सहमति नहीं दी है।

    संतोष सुमन ने कहा कि यह कदम बताता है कि कांग्रेस को राजद का झुनझुना बजाना स्वीकार नहीं है। कांग्रेस की इस नई चाल से राजद का टेंशन बढ़ना स्वाभाविक है।

    महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर मतभेद, अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे तेजस्वी: उमेश

    दूसरी ओर, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर मतभेद है। वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे। महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर मतभेद कई बार सार्वजनिक रूप से उजागर हो चुके हैं। अनेक दौर की बैठकों के बावजूद अब तक महागठबंधन अपने नेतृत्व को लेकर किसी एकमत पर नहीं पहुंच सका है।

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सहयोगी दलों की आपसी सहमति और स्वीकृति के बिना वह बार-बार सार्वजनिक मंचों से स्वयं को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर न केवल सत्ता की घोर लालसा प्रकट कर रहे हैं, बल्कि अपनी राजनीतिक अपरिपक्वता का भी परिचय दे रहे हैं।

    उनका राजनीतिक व्यवहार अब ‘अपने मुंह मियां मिठ्ठू’ जैसी स्थिति में पहुंच गया है। महागठबंधन के भीतर नेतृत्व को लेकर चल रही अंदरूनी खींचतान यह स्पष्ट संकेत दे रहा कि मुख्यमंत्री बनने का दिवास्वप्न देखने वाले तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तक नहीं बन पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले NDA में खटपट! चिराग को लेकर LJPR और JDU में छिड़ी 'महाभारत'